Homeअपना शहरकला, विज्ञान और लोक संस्कृति की प्रदर्शनी का हुआ आयोजन...

कला, विज्ञान और लोक संस्कृति की प्रदर्शनी का हुआ आयोजन…

मोहनखेड़ा तीर्थ/ राजगढ़ (धार) । दादा गुरुदेव की पाट परम्परा के सप्तम पटधर गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वर जी म.सा. के आज्ञानुवर्ती भावी गच्छाधिपति आचार्यदेवेश प.पू. ज्योतिष सम्राट श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म.सा. के निर्देशन में उनके शिष्यरत्न मुनिराज श्री जिनचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जीतचन्द्रविजयजी म.सा. एवं तपस्वीरत्ना वरिष्ठतम साध्वी श्री किरणप्रभाश्री जी म.सा., साध्वी श्री मनीषरसाश्री जी म.सा., साध्वी श्री विरागयशाश्रीजी म.सा., साध्वी श्री कुसुमरत्नाश्री जी म.सा. आदि ठाणा की पावनतम निश्रा में श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट के तत्वावधान में गुरु राजेन्द्र इन्टरनेशनल स्कूल में कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन क्षैत्रीय विधायक वेलसिंग भूरिया, मण्डल अध्यक्ष नवीन बानिया, पार्षद नरेन्द्र भण्डारी, दिलीप भण्डारी ने किया । अतिथियों ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर माल्यर्पण किया । संस्था प्राचार्य जोनसन लुको व एडमीन मेनेजर नीरव भट्ट ने अतिथियों का स्वागत किया । क्षैत्रीय विधायक वेलसिंह भूरिया ने कहा की गुरु महाराज के निर्देशन में इन्टरनेशनल स्कूल के बच्चे न केवल शिक्षा में वरन कला एवं विज्ञान के क्षैत्र में भी काफी रचनात्मक रुचि ले रहे है । बच्चों ने प्रदर्शनी के माध्यम से देश की लोक संस्कृति को भी बतलाया जो उनकी सुरुचि का प्रतीक है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!