Homeअपना शहरमिल-बाँचे कार्यक्रम के तहत सरदारपुर के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, पत्रकार पहुँचे विद्यार्थियों के...

मिल-बाँचे कार्यक्रम के तहत सरदारपुर के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, पत्रकार पहुँचे विद्यार्थियों के बिच…

सरदारपुर। मध्य प्रदेश शासन के निर्देश पर आज मिल-बाँचे अभियान का आयोजन कर  स्कुलो में विद्यार्थियों को अधिकारी, जनप्रतिनिधि आदि द्वारा अपने अनुभव बाटे गये। इस दौरान सरदारपुर के जनप्रतिनिधि, अधिकारी आदि द्वारा विभिन्न स्कूलों में विद्यार्थियों के बिच पहुँचकर उन्हें कई ज्ञानवर्धक जानकारियां दी गई। 

 

मिल-बाँचे मध्यप्रदेश के तहत सरदारपुर एसडीएम अभयसिंह ओहरिया एवं सरदारपुर एसडीओपी गोरीशंकर चढ़ार द्वारा बालक माध्यमिक विद्यालय सरदारपुर में विद्यार्थियों के बिच पहुँचकर उन्है अपने अनुभव बाटे एवं कई ज्ञानवर्धक जानकारियां दी गई।  
इसी तरह अभियान के अंतर्गत सरदारपुर विधायक वेलसिंह भूरिया शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रिंगनोद पहुँचे जहा विद्यार्थियों को पढ़ाया एवं स्कुल समय के अपने स्मरण सुनाये। 
मिल-बाँचे कार्यक्रम के तहत सरदारपुर तहसीलदार सुनील जायसवाल शासकीय माध्यमिक विद्यालय राजोद पहुँचे जहाँ तहसीलदार जायसवाल द्वारा विद्यार्थियों को पढ़ाया एवं अपने अनुभव विद्यार्थियों से साझा किये। 
इसी तरह सरदारपुर थाना टीआई कैलाश बारिया शासकीय प्राथमिक विद्यालय सरदारपुर पहुँचे एवं बच्चों को पढ़ाते हुवे अपने अनुभव बाटे। 
आयोजन के तहत सांसद प्रतिनिधि गोपाल सोनी एवं नगर परिषद सरदारपुर अध्यक्ष प्रतिनिधि धर्मेन्द्र मण्डलोई शासकीय माध्यमिक विद्यालय बिमरोड़ पहुँचे जहाँ उन्होंने बच्चों को पढ़ाते हुए कई ज्ञानवर्धक जानकारियां दी। इस दौरान स्कुल के प्राचार्य लोकेन्द्र भगौरा, शिक्षक पिंटू यादव, राजेश मारू, शांतिलाल पड़ियार, बगदीराम परमार, नवल चौहान आदि शिक्षक मौजूद थे।
इसी तरह धार जिला पत्रकार संघ प्रवक्ता दीपक जैन शासन के मिल- बाँचे कार्यक्रम के अंतर्गत  प्राथमिक शाला दलपुरा पहुँचे। जहाँ बच्चों को पढ़ाया एवं कई प्रकार की खेल गतिविधिया भी करवाई। इस दौरान बच्चे जमकर हँसे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!