Homeअपना शहरअत्यधिक ब्याज देने का वादा कर लाखों रूपयें की धोखाधड़ी करने पर...

अत्यधिक ब्याज देने का वादा कर लाखों रूपयें की धोखाधड़ी करने पर 3 लोगो पर प्रकरण दर्ज…

सरदारपुर। सरदारपुर पुलिस ने लाखों रूपये की धोखाधड़ी के मामले में 3 लोगो पर धार 420 सहीत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार सरदारपुर पुलिस ने फरियादी मुकेष पिता मांगिलाल सोलंकी निवासी ग्राम रिंगनोद की षिकायत पर आरोपी मोहनलाल पिता भेरूलाल पड़िहार ग्राम उबराड़ीया तहसील बड़नगर जिला उज्जैन, संजय पिता रमेषचंन्द्र जायसवाल ग्राम नागदा तहसील नागदा जिला उज्जैन एवं विनय कुमार नागर पिता उमाषंकर नागर निवासी 238 गणेषपुरी कालोनी खजराना इंदौर के विरूद्ध धारा 420, 467, 468, 471, 34 भादवी के तहत मामला दर्ज किया है। फरियादी ने अपनी रिपोर्ट में बताया की तीनो आरोपीयां ने बेनीयन ब्रोकींग प्रायवेंट लिमिटेड स्टाक बिजनेष मार्केट कम्पनी के डायरेक्टर संचालक बताकर इंदौर में कार्यालय खोल रखा था। उक्त कंपनी के इनवेस्टमेंट के लिए कम्पनी का संचालक मोहनलाल पड़ीयार उसके रिष्तेदार रामेष्वर पिता शंकरलाल चौधरी के घर ग्राम रिंगनोद आया तथा वहा पर फरियादीसे मुलाकात कर इनवेसटमेंट के बारे में बताया था। जिसके बाद मिंटग कर मुझे इंदौर ले गया जहां उक्त मोहन पड़िहार ने मुझे अन्य संचालक संजय जायसवाल व विनय कुमार नागर से मिलवाया एवं मुझे कंपनी के बारे में जानकारी दी एवं बताया की कंपनी में कितना भी रूपया विनियोग करे कंपनी प्रतिमाह लगभग 2.9 प्रतिषत ब्याज प्रति सैकड़े की दर से ब्याज सहीत मय मुल राषि लौटा देवेगी साथ ही उक्त रूपया किस तरह से मिलेगा वह भी समझाया व अन्य जानकारीयां भी दी। संचालको द्वारा अत्यधिक ब्याज का रिटर्न देने का वादा कर के उक्त कंपनी के संचालकों ने अपने कंपनी में मेंरे परिवार के लगभग 3 लाख 55 हजार रूपयें व मेरे रिष्तेदार व परिचित मित्रों के रूपयें 21 लाख 41 हजार 800 रूपयें लगभग कुछ नगद व कुछ प्रार्थी के बजत खाते के माध्यम से इनवेस्ट करवा लिये। जिसके बाद कंपनी के आफिस पर जाने पर आफिस बंद मिलता रहा तथा इस प्रकार फरियादी बार – बार आफिस के चक्कर लगाते रहे किंतु आफिस बंद मिला और कोई मुलाकात नही हुई। फिर डायरेक्टर मोहनलाल पडिहार से फोन पर चर्चा हुई तो बताया की कंपनी को नुकसान हो गया है और कंपनी का रूपया कही फस गया है व्यवस्था होते ही आपको जल्द ही मय ब्याज के रूपया अदा कर देंगे। उसके बाद मोहनलाल पडिहार 7 मार्च 2016 को रिंगनोद आया और उसेने आष्वासन व विष्वास दिया कि कंपनी का पैसा अगामी कुछ माह में आना है और में आपको आपकी मुल राषी चुका दुंगा। जिसके बाद प्रार्थी के मित्र एवं रिष्तेदार के 5 – 5 लाख रूपयें के चेक दिये और कहा की उक्त चेक भुगतान हेतु प्रेषर करने पर नियत दिनांक पर भुगतान हो जावेगा तथा अन्य लोगो का रूपया नगद या चेक अगले राउण्ड में जब रामेष्वर चौधरी के यहा आउंगा तो दे दुंगा। प्रार्थी से उक्त कंपनी के संचालक गण ने झुठे वादे किये व प्रलोभन देकर निवेष करवाया तथा फर्जी व कुट रचना तथा अन्य मित्रों व रिष्तेदार का पेसा हड़प लिया और संचालकगण पैसे लेकर भाग गये।
रिंगनादे चौकी प्रभारी एएस कटारा ने बताया की फरियादी ने आवेदन पत्र दिया था। जांच के दौरान फरियादी के कथन लिए एवं कंपनी द्वारा दिये गये 7 शेयर तथा एचडीएफसी बैंक के अकाण्ट स्टेटमेंट एवं कंपनी के कागज पेष किये थे जिसका अवलोकन कर तीनों आरोपीयों पर धारा 420 सहीत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!