Homeचेतक टाइम्सहित चिंतक सम्मेलन का हुआ आयोजन, निकली भव्य शौर्य यात्रा...

हित चिंतक सम्मेलन का हुआ आयोजन, निकली भव्य शौर्य यात्रा…

राजगढ़। गुरू गोविंद सिंह जी के 350 वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में नगर में आज विश्व हिन्दु परिषद – बजरंग दल द्वारा हित चिंतक सम्मेलन एवं शौर्य यात्रा का आयोजन किया गया। नगर के चबुतरा चोक पर हित चिंतक सम्मेलन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में प्रांतीय गौ रक्षा प्रमुख सोहन विश्वकर्मा, विभाग संगठन मंत्री दिपक मकवाना, जिला मंत्री जगदिश काकरवाल एवं समाज के प्रमुख मंचासिन थे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विभाग संगठन मंत्री दिपक मकावाना ने कहा की सभी हिन्दु भाईयों को  संगठीत रहना चाहिए जो हिन्दूओं की बहन-बेटी पर गलत नजर डाले उन्हे उसी की भाषा मंेे जवाब देना चाहिए। सभी हिन्दू युवाओं को आज एक होकर कार्य करना चाहिए। संगठन मंत्री मकवाना ने और भी कई बाते कही।

वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रांतीय गौ रक्षा प्रमुख सोहन विश्वकार्मा ने कहा की जो लोग कायर थे जो डरे थे वो धर्मान्तरित हो गये है। हमे जाती प्रथा से हटकर चलना होगा। जब तक छुआछुत को दूर नही हटाएंगे हम एक नही हो पाएंगे। आज सभी हिन्दू भाईयों को एक होना ही पड़ेगा। वही कार्यक्रम को अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया।

हिंत चिंतक सम्मेलन के बाद चबुतरा चोक से शौर्य यात्रा निकाली गई जो नगर के प्रमुख मार्गो से निकली। यात्रा का नगर मंेे जगह – जगह स्वागत किया गया। शौर्य यात्रा में बड़ी संख्या में हिन्दु युवा हाथों में भगवा ध्वज लेकर चले एवं जय श्री राम के उद्घोष लगाते हुए निकले। शौर्य यात्रा का समापन पुनः चबुतरा चोक पहुंचने पर हुआ। कार्यक्रम में विहिप जिला मंत्री हरिओम श्रीमाली, प्रखण्ड अध्यक्ष संजय छाजेड़, बजरंग दल तहसील संयोजक मोहनिशसिंह सोलंकी, नगर संयोजक अल्पेश मुरार आदी हिन्दू संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजुद थे। वहीं पुरे आयोजन को लेकर पुलिस प्रशासन भी सक्रिय रहा। सरदारपुर एसडीएम अभयसिंह ओहरिया, नायब तहसीलदार महेन्द्रसिंह चोहान, सरदारपुर एसडीओपी गोरिशंकर चढ़ार, बदनावर एसडीओपी  मालवीय, सरदारपुर थाना टीआई कैलाश बारिया, राजगढ़ चोकी प्रभारी शिवराम जाट आदी सुरक्षा की दृष्टी से तैनात रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!