Homeचेतक टाइम्सउत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग जारी...

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग जारी…

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 12 जिलों की 53 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. यूपी बीजेपी के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी, केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति समेत कई दिग्गजों ने वोट डाले हैं. मतदान केंद्रों के बाहर वोटरों की अच्छी-खासी तादाद है. इस फेज में कुल 680 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें महिला प्रत्याशियों की संख्या 61 है. सबसे अधिक 26 प्रत्याशी इलाहाबाद उत्तरी सीट पर हैं. सबसे कम 6 प्रत्याशी खागा विधानसभा (फतेहपुर), कुंडा (प्रतापगढ) और मंझनपुर (कौशाम्बी) में है.
इस बीच महोबा में सपा और बसपा के समर्थक आपस में ही भिड़ गए और दोनों तरफ से जमकर फायरिंग हुई. इस गोलीबारी में सपा प्रत्याशी के बेटे समेत कई जख्मी हो गए. रायबरेली सदर में भी रालोद उम्मीदवार पर भी किसी ने फायरिंग की और किसी तरह ही वे अपना जान बचा सके. इस चरण में 1,84,82,166 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने जा रहे हैं. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,00,31,093 और महिला वोटरों की संख्या 84,50,039 है. थर्ड जेंडर की तादाद 1,034 है. सबसे ज्यादा मतदाता (4,53,162) ललितपुर विधान सभा क्षेत्र में हैं.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!