Homeअपना शहरपुलिस ने अंतराज्यीय गिरोह से बरामद किया 1 करोड का ताँबा, 6...

पुलिस ने अंतराज्यीय गिरोह से बरामद किया 1 करोड का ताँबा, 6 आरोपी गिरफतार


धार। दिनांक 30.12.16 को सेक्टर 01 पीथमपुर में स्थित बैधान्ता कंपनी से ट्रक क्रमांक एमएच 18 ए.ए. 9468  गोवा भेजने के लिये, 20 टन ताँबा प्लेट ड्रायवर राजा उर्फ इमरान पिता अब्दुल रहमान व उसके साथी फरियाद पिता मंजुर खाँ को गोवा के लिये रवाना किया था, लेकिन 4-5 दिन तक ट्रक व माल गोवा कंपनी नही पहुचने पर बैधान्ता कंपनी के मैनेजर धर्मेन्द कुर्मवंशी द्वारा थाना से.1 पीथमपुर पर रिपोर्ट दर्ज करवाई।
उक्त कापर प्लेट काफी कीमती करीब 01 करोड होने से पतासाजी के लिये पुलिस अधीक्षक धार बीरेन्द्र कुमार के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अजयसिंह के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक डीके तिवारी व थाना प्रभारी संतोष दुधी द्वारा विशेष टीम गठित की। विशेष टीम द्वारा ट्रक के रूट पर सर्चिग करते पाया कि ट्रक ए.बी रोड पर निमरानी जाने के बाद उक्त दिनांक को आगे नही बढा ट्रक ड्रायवर राजा उर्फ इमरान व फरियाद की तलाश करते वे लोग भी नही मिले, पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र के द्वारा जानकारी निकाली कि कुछ ताँबे की प्लेटे धुलिया में बेचने के लिये, अफजल, परसराम, नवलसिह निवासीयान – धुलिया (महाराष्ट्र) धुम रहे है, जिस पर तत्काल टीम धुलिया भेज कर ट्रक ड्रायवर फरियाद पिता मंजुर खाँ निवासी – जामनिया खरगोन को हिरासत में लेकर सख्ती से पुछताछ करने पर उसने अपना गुनाह कबुल किया व बताया कि ग्राम खडगवानी खरगोन के फैजुल्ला पिता गनी खाँ सलमान पिता सनवर खाँ निवासी बामन्दा खरगोन, के साथ मिलकर उक्त माल ट्रक सहित धुलिया वाले अफजल, परसराम व माले गाँव के ईस्माईल पिता बने खाँन व शेख भीकन हाजी को अफरा तफरी करने के लिये दे दिया था, पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुये, आरोपी फरियाद को गिरफतार कर उसकी निशादेही से सलमान, फैजुल्ला खाँ, राजा उर्फ इमरान व माले गाँव महाराष्ट्र के इमराउद्दीन व सैयद तोसिफ, को गिरफतार कर चुराया गया 16 टन ताँबा व ट्रक कुल कीमती करीब 1 करोड 10 लाख का माल बरामद किया है, खरीददार धुलिया निवासी – अफजल, परसराम, नवल व माले गाँव के इस्माईल खाँ व शेख भीकन हाजी फरार हो गये है जिनकी गिरफतारी के लिये टीम लगी हुई है, उक्त माल की बरामदगी व आरोपीगणो की गिरफतारी में थाना प्रभारी से.1 संतोष दुधी, सउनि नारायण सिह कटारा, प्र.आर  पवन कुमार,   निलेश यादव, आर. महेश यादव, शैलेन्द्र सिह भदौरिया, आशुतोष मिश्रा, सैनिक शंकर सिह का सराहनीय योगदान रहा है, जिनको पुरूस्कृत किया जाएगा।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!