Homeअपना शहरस्नेह सम्मेलन का हुआ आयोजन, नन्हे कलाकारों ने दी प्रस्तुतीयां...

स्नेह सम्मेलन का हुआ आयोजन, नन्हे कलाकारों ने दी प्रस्तुतीयां…

बरमंडल। सरस्वती ज्ञान मंदिर विद्यालय के द्वारा सोमवार रात्रि मे स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया गया। सदर बाजार मे आयोजित कार्यक्रम मे झिलमिल रोशनी से सजे खुले मंच पर छोटे-छोटे बच्चो द्वारा जब नृत्य एंव नाटक की प्रस्तुतीया दी गई तो हर कोई इन बच्चो की प्रतिभाओ का हौसला तालियो की गड़गड़ाहट एंव नगर पारीतोशिक के साथ बढ़ाता नजर आया। रात्रि 9 बजे गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम आरंभ हुआ। जिसके बाद नन्हीं बच्चीयो के द्वारा परी की वेशभुषा मे मेरे पापा…पर शनदार नृत्य की प्रस्तुती दी। छोटो बच्चा जान के…..राधा नाचेगी…,चंदा चमके चम -चम  गीतो पर नृत्य की प्रस्तुती के साथ देशभक्ति पर आधारित नाटको का मंचन किया गया। आयोजन रात्रि 12 बजे तक चलता रहा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथी जनपद सदस्य गंगाबाई कालुराम मारू थी। अध्यक्षता सरपंच धापुबाई डामर ने की। मुख्य वक्ता मोहनलाल गेहलोत थे। विशेष अतिथी पत्रकार रामचंद्र गोस्वामी,गोपाल घोडला,श्ष्याम घोडला,गोपाल रावडिया आदि थे। अतिथीयो द्वारा माँ   सरस्वती का पुजन अर्चन कर कार्यक्रम का आरंभ किया गया। विद्यालय परिवार द्वारा अतिथीयो का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन कवि पंकज विश्वकर्मा ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!