Homeअपना शहरExclusive : बोर्ड परीक्षा देने पहुँचे बाल मुनि श्री...

Exclusive : बोर्ड परीक्षा देने पहुँचे बाल मुनि श्री…

रमेश प्रजापति, सरदारपुर। आज  मध्य प्रदेश बोर्ड  परीक्षा कक्षा 12 वीं का पहला पेपर था। सरदारपुर तहसील में सेकड़ो परीक्षार्थियों ने बोर्ड की परीक्षा दी। कई के चेहरों पर परीक्षा के बाद हँसी नजर आई तो कई के चेहरों पर गम नजर आया। लेकिन आज हिंदी विशिष्ट का पर्चा होने से सम्भवत ही सभी का  पर्चा अच्छा ही गया होगा। बोर्ड परीक्षा देने आज हर उम्र का परिक्षार्थ नजर आया। वही सरदारपुर में जैन समाज के बाल मुनि भी परीक्षा देते नजर आये। सरदारपुर की शासकीय कन्या हाई स्कुल में मोहनखेड़ा में विराजित मुनि श्री जिनचन्द्र विजयजी महाराज साहब परीक्षा देने पहुँचे। मुनि श्री ने लगभग 17 वर्ष की उम्र में 5 दिसम्बर 2016 को मुनि श्री ऋषभचन्द्र विजयजी महाराज साहब से दीक्षा ग्रहण की थी। इस दौरान बाल मुनि अध्ययनरत थे जिन्हें बोर्ड की परीक्षा में शासकीय कन्या हाई स्कुल सरदारपुर में सेंटर मिला जहाँ आज परीक्षा देने पहुँचे। दीक्षा के पुर्व बाल मुनि श्री जिनचन्द्र विजय जी महाराज साहब का नाम आशीष पिता प्रमोद धूपिया था और आज इसी नाम से मुनि श्री बोर्ड की परीक्षा देने पहुँचे। मुनि श्री का जन्म राजस्थान के बिलवाड़ा का है। परीक्षा देने के बाद बाल मुनि श्री से चेतक टाइम्स डॉट कॉम ने चर्चा की तो मुनि श्री ने कहा की शिक्षा के क्षेत्र में किसी को छोटा बड़ा नही देखना चाहिये। शिक्षा की कोई उम्र नही होती है। हर व्यक्ति के लिये शिक्षा है। मुनि जीवन में रहते हुवे भी अपनी शिक्षा को आगे बड़ाऊँगा।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!