Homeअपना शहरभोज मुक्त विद्यालय के विद्यार्थीयों ने सौपा ज्ञापन, प्राचार्य रावत को तत्काल...

भोज मुक्त विद्यालय के विद्यार्थीयों ने सौपा ज्ञापन, प्राचार्य रावत को तत्काल हटाने की रखी मांग…

दसई। मध्य प्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय दसई केन्द्र पर प्राचार्य  करणसिंह रावत की अनियमितताओं पर कार्यवाही करने हेतु विद्यार्थीयों ने धार में आज पूर्व केन्द्रीय मंत्री विक्रम वर्मा सहीत कलेक्टर, एसी कार्यालय, सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर ज्ञापन दिया। विद्यार्थीयों द्वारा दिये गये ज्ञापन में बताया गया की भोज मुक्त विश्वविद्यालय विगत दस वर्षो से चल रहा है। यहां पर वर्तमान प्रचार्य द्वारा कई अनियमितता करते हुए छात्रों को परेशान किया जा रहा है। ज्ञापन में बताया की भोज मुक्त विद्यालय की फीस आॅन लाईन करने की अंतिम दिनांक के बाद फार्म विरतण किये गये जिस कारण सारे विद्यार्थी अपनी आॅन लाईन फीस जमा नही कर पाये जिस कारण विद्यार्थी प्रवेश से वंचित है। फिस आॅन लाईन करते हेतु भोेज मुक्त की साईड खुलवाई जाये एवं प्रथम वर्ष के वंचित छात्रों को फार्म का वितरण करवाये जाये। वहीं फार्म जमा करने हेतु परिक्षा केन्द्र पर विद्यालय में समय पर प्रभारी नियुक्त किया जाये।

ज्ञापन में यह भी बताया की प्राचार्य अनियमित रूप से विद्यालय आते है वे मुख्यालय पर न रह कर विद्यालय झाबुआ से आना जाना करते है जिससे विद्यालय सुचारू रूप से संचालित नही होने से विद्यार्थी परेशान रहते है पूर्व में भी प्राचार्य को डीसीपी रतलाम के पद से हटाकर निलम्बिर किया गया था एवं फिर राजोद हाई स्कुल प्राचार्य पद पर रहे वहा पर भी कर्मचारीयों को परेषान करने के कारण हटाया गया था। सुचारू रूप से भोज मुक्त विद्यालय चलता रहे इसलिए प्राचार्य को हटाकर किसी अन्य को कार्य सौपा जायें। विद्यार्थीयों ने ज्ञापन देकर प्राचार्य को  तत्काल हटाने की मांग की है। ज्ञापन के दोरान कई विद्यार्थी मौजुद थे। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!