Homeचेतक टाइम्सभव्य रूप से मनेगा गुड़ी पड़वा महोत्सव, 24 से 28 मार्च तक...

भव्य रूप से मनेगा गुड़ी पड़वा महोत्सव, 24 से 28 मार्च तक होगा श्री राम कथा का आयोजन, क्षेत्र में पहली बार मनेगा भव्य रूप से हिन्दू नववर्ष…

रिंगनोद। नगर में हिंदू नववर्ष गुड़ी पड़वा उत्सव मनाने के लिए समाज प्रमुखो  नगर के वरिष्ठ जनो की बडी बैठक कल बुधवार रात्री में सरस्वती शिशु मन्दिर स्कुल में रखी गयी। बैठक में आगामी हिंदू नव वर्ष (गुड़ी पड़वा) उत्सव को भव्य रूप से मनाने के लिए विचार विमर्श  कर  आयोजन के लिए  हिंदू नववर्ष (गुड़ी पड़वा) उत्सव  आयोजन समिति  का गठन किया गया। बैठक में समिति सयोंजक गौरीशंकर पटेल,  सहसंयोजक कृष्णकांत जोशी  व अशोक ठाकुर को बनाया गया। आगामी वर्ष प्रतीपदा (गुड़ी पड़वा) के उपलक्ष्य पर 24 से 28 मार्च तक पांच दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन किया जाएगा  कथा का वाचन मानस मर्मज्ञ पंडित श्री श्याम मनावत द्वारा किया जावेगा। श्री राम कथा के लिए हिन्दु समाज के  प्रमुख लोगो की आयोजन समिति का गठन किया गया। आयोजम में 29 मार्च को नगर के सभी मंदिरों से विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसके पूर्व सभी मंदिरों में सूर्य को अर्ध्य देकर माहा आरती की जाएगी पश्चात शोभायात्रा नगर भ्रमण कर योग माया मंदिर प्रांगण पहुंचेगी। जहाँ पर सामूहिक महा आरती होगी।  बैठक में संघ के विभाग सह कार्यवाह भूपेंद्र कसेरा एवं विभाग प्रचार प्रमुख ललित कोठारी भी उपस्थित थे आयोजन को लेकर विभिन्न विभागो की समितीयो का गठन कर तैयारीया प्रारम्भ कर दी गयी है। कथा का आयोजन आई जी कुँज कालोनी बस स्टेण्ड पर किया जावेगा। उक्त  जानकारी मिडीया प्रभारी पवन राठोर ने दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!