Homeचेतक टाइम्ससमर्थन मूल्य पर गेहूॅं उपार्जन हेतु पंजीयन की तारीख बढ़ी, 9 मार्च...

समर्थन मूल्य पर गेहूॅं उपार्जन हेतु पंजीयन की तारीख बढ़ी, 9 मार्च तक किसान करा सकेंगे पंजीयन…

 धार। कलेक्टर श्रीमन् शुक्ला ने बताया कि रबी विपणन मौसम वर्ष 2017-18 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु किसानों द्वारा ई-उपार्जन परियोजना में पंजीयन तिथि बढ़ाकर 9 मार्च 2017 कर दी गई है। जो किसान समर्थन मूल्य पर गेहूॅं विक्रय हेतु अपना पंजीयन अभी तक नही करा सके है, उनके लिए पंजीयन का यह अंतिम अवसर है। इच्छुक किसानों से आग्रह किया गया है कि वे अपना पंजीयन निर्धारित तिथि 9 मार्च 2017 तक कराना सुनिष्चित करे।
विदित है कि रबी विपणन मौसम वर्ष 2017-18 में समर्थन मूल्य पर गेहूॅं उपार्जन हेतु किसानों द्वारा ई-उपार्जन परियोजना पंजीयन की समयावधि 14 जनवरी 2017 से 14 फरवरी 2017 तक निर्धारित की गई थी। जिसे बढ़ाया जाकर 21 फरवरी 2017 एवं 25 फरवरी 2017 तक किया गया था। इसके उपरान्त भी जिन किसानों ने अभी तक अपना पंजीयन नही कराया है, वे अपना पंजीयन 9 मार्च 2017 तक करा सकते है। जिला आपूर्ति अधिकारी अमरसिंह अजनार ने बताया कि जिले में अभी तक 28 हजार 169 किसानों ने समर्थन मूल्य पर गेहूॅं विक्रय हेतु अपना पंजीयन कराया है। गेहूॅं उपार्जन हेतु जिले में कुल 82 खरीदी केन्द्र स्थापित किए जा रहे है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!