Homeचेतक टाइम्सराष्ट्रीय सेवा योजना अंतर्गत विशेष शिविर का समापन, विद्यार्थियों को किये प्रमाण-पत्र...

राष्ट्रीय सेवा योजना अंतर्गत विशेष शिविर का समापन, विद्यार्थियों को किये प्रमाण-पत्र वितरित…

सरदारपुर।  श्री राजेन्द्र सूरि शासकीय महाविद्यालय, सरदारपुर- राजगढ़ द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना का ग्रामीण विशेष शिविर ग्राम नरसिंह देवला में 28 फरवरी से 06 मार्च तक आयोजित किया गया। आज 6 मार्च को शिविर के समापन अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बीएल चौहान एवं मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधी  जमना भूरिया, शिविर अतिथि  राजगढ़ मण्डल अध्यक्ष नवीन बानिया, ग्राम पंचायत पसावदा सरपंच श्रीमती अन्ना बाई मकवाना, उपसरपंच हनुमन्तिया दिनेश चौधरी एवं छगन मकवाना थें।
समापन कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवल कर किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों द्वारा सम्बोधीत करते हुए शिविरार्थीयों को टीम बनाकर कार्य करने, मन लगाकर पढ़ाई करना व अपने आस पास स्वच्छता रखने की बात कही एवं जो रासेयो की ईकाई द्वारा कार्य इस ग्राम में किया गया वह कार्य अपनी गली, मोहल्ले, समाज में भी कर कार्य के प्रति निरन्तरता बनाये रखने के लिए प्रेरित किया गया।

शिविर में गांव की विभिन्न जगहों की साफ- सफाई व पॉलिथिन मुक्त का अभियान चलाकर  ग्रामीणों को शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। वहीं  साफ- सफाई हेतु जागरुकता रेली, कैशलेस प्रणाली अंतर्गत जागरुकता अभियान बेटी बचाओं,बेटी पढाओं, स्वच्छता अथियान का आयोजन कर ग्राम के नागरिकों को अवगत करवाया गया। माही नदी की सफाई, मंदिर ,परिसर की सफाई, गड्डों का निर्माण ,नाली की सफाई की तथा शौचालय का निर्माण कर उसका उपयोग करने, होली में लकड़ी की जगह कंडों का उपयोग करने की सलाह दी।  वहीं ग्राम पंचायत पसावदा द्वारा ग्राम में रासेयो इकाई द्वारा सराहनीय कार्य हेतु सम्मान-पत्र दिया गया, तथा अतिथियों द्वारा सभी रासेयो विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये गये।  7 दिवसीय शिविर कार्यक्रम में रामरतन चौधरी व्यवस्थापक नरंसिह मंदिर, सरपंच आदि का सहयोग रहा।
 इस अवसर पर महाविद्यालयीन स्टॅाफ प्रो.सरीता जैन, प्रो. एलएस अलावा, शोभना चौकसे , प्रो.ममता दास, बीके चौधरी, राजेष मिश्रा , अनिता चौहान, सचिन राठौड़, निवृति दुबे, मदनलाल रजक , निधी बाजपेई, राकेश शिन्दे, रीना खाण्ड़ेकर, विमल बरुआ,  रामेश्वर वसूनिया  भारत सिंह चौहान ,अजय राठौर, भैरुसिंह खपेड़ एवं रासेयो के विद्यार्थी उपस्थित रहे।  कार्यक्रम का संचालन डॉ. डीएस मुजाल्दा ने किया  एवं अभार कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आईएस डावर ने माना।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!