Homeअपना शहरतहसीलदार ने रोका फर्जी रजिस्ट्री का नामांतरण...

तहसीलदार ने रोका फर्जी रजिस्ट्री का नामांतरण…

सरदारपुर। तहसील सरदारपुर जहॉ फर्जी रजिस्ट्री कांड में चर्चित है। वही आये दिन कई न कई फर्जी रजिस्ट्री के मामले उजागर हो रहे है। ऐसा ही फर्जी रजिस्ट्रि का मामला तहसील कार्यालय सरदारपुर का हल्का नं0 24 जौलाना की भूमि सर्वे नं0 458 रकबा 0.784 की भूमि लालसिंह पिता गलिया ने जगला पिता बालु निवासी झाबुआ को 23.01.2017 को फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार करके बेच दी व भूमि की रजिस्ट्री कर दी । रजिस्ट्री क्रमाक mp 119052017 दर्ज करवा दी इस पुरी जमीन का दस्तावेज गलत तरीके से तैयार करवाकर बेचने का अंजाम दिया गया । मामले का खुलासा नामांतरण आवेदन तहसील कार्यालय मे तहसीलदार सुनिल जयसवाल को दिया गया तहसीलदार ने नामांतरण आवेदन के साथ प्रस्तुत दस्तावेजो की जांच की जांच मे दस्तावेज असंगठित पाये गये जिससे रजिस्ट्री भी फर्जी पाई गई इस सम्बंध मे तहसीलदार सुनिल जयसवाल नें बताया की नामांरतण आवेदन की जांच की गई जिसमे दस्तावेज फर्जी पाये गये हमने नामांरतण रोक दिया गया फर्जी रजिस्ट्री कैसे हुई इसकी जांच कर रहे है। उल्लेखनीय है कि पुर्व मे भी राजगढ मे पटवारी व जीमना क्रेता की मिली भगत फर्जी रजिस्ट्री व नांतरण हुआ था । राजस्व अधिकारी की संज्ञान मे आने पर नामांतरण तत्काल निरस्त किया था । फर्जी रजिस्ट्री मामले मे न्यायालय आदेष के बाद तीन लोगो के खिलाफ प्रकरण दर्ज सरदारपुर थाने पे किया गया था । जिनमे एक व्यक्ति जेल मे पटवारी व रजिस्ट्रार कार्यालय मे कार्यरत फरारी काट रहे है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!