Homeअपना शहरश्री श्रृंगेश्वरधाम झकनावदा में होगा जिला पत्रकार संघ का होली मिलन समारोह...

श्री श्रृंगेश्वरधाम झकनावदा में होगा जिला पत्रकार संघ का होली मिलन समारोह…

बामनिया से सुमित राठौड़। जिला पत्रकार संघ झाबुआ का होली मिलन समारोह श्री श्रृंगेश्वरधाम झकनावदा में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की रूपरेखा का निर्धारण जिला पत्रकारसंघ के संरक्षक मनोज चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष संजय भटेवरा के साथ संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यगणों की उपस्थिति में 5 मार्च को बामनिया में हुई मंथन बैठक में किया गया ।बैठक में बामनिया, खवासा, भामल ,पेटलावद, रायपुरिया, सारंगी ,बरवेट ,झकनावदा,थांदला ,झाबुआ आदि कई स्थानों के पत्रकारों ने बडी संख्या में शिरकत की ।
बैठक के आरंभ में पत्रकारों द्वारा मां सरस्वती की आराधना और जिला पत्रकार संघ के पितृपुुरूप स्व.श्री यशवंतजी घोडावत का स्मरण किया ।जिसके पश्चात बैठक में संगठन के आगामी कार्यक्रम होली मिलन समारोह को लेकर रूपरेखा पर चर्चा आरंभ हुई ।झकनावदा के जितेन्द्र राठौर, राजेश कांसवा ,रायपुरिया के लवेश स्वर्णकार ने होली मिलन समारोह को लेकर प्रस्तावित रूपरेखा प्रस्तुत की । बैठक में मनोज जानी , वरिप्ठ पत्रकार श्रीमती ग्यारसीदेवी परिहार , विरेन्द्र भटट, संजय पी.लोढा, अर्पण कासवा , लोकू परिहार , कमलेश बंम , साबीर मंसूरी , जिला प्रवक्ता राजेश वेद्य ,जिला महासचिवद्वय राजेश सोनी एवं  अक्षय भट्ट, चंदू पे्रमी , रमेशचंद्र सोलंकी , जीतू सेन , संजय उपाध्याय, जगदीश प्रजापत, सुनिल सोंलंकी,बामनिया नगरअध्यक्ष सत्यनारायणसिंह गोड , दिलीप मालवीय,  अजय गांधी,  लोकेन्द्र चाणोदिया, राजेन्द्र टांक, महेन्द्र भटेवरा , गौरव भण्डारी, विवेक मेहता, मेहुल बम आदि ने आगामी आयोजन एवं संगठन की मजबूती की दिषा में विचार व्यक्त किए ।
जिलाध्यक्ष संजय भटेवरा ने बैठक में बताया कि संगठन के आगामी होली मिलन समारोह आयोजन में समस्त पत्रकारों के दुर्घटना बीमा संगठन की ओर से करवाए जाएगें जिसकी घोपणा पिछले कल्याणपुरा में हुए सम्मेलन में की गई थी। साथ ही समस्त पत्रकारों के संगठन की ओर परिचय पत्र प्रदान किए जाने का कार्य होगा । होली मिलन समारोह के पश्चात संगठन का आगामी आयोजन जुलाई माह में थांदला में आयोजित किया जाएगा जिसकी घोषणा होली मिलन समारोह में की जाएगी ।
बैठक में हुई सभा का संचालन जिला प्रवक्ता राजेश वैघ ने किया । आभार नगरध्यक्ष सत्यनारायणसिंह गौड ने किया ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!