Homeअपना शहरपरीक्षा फार्म और ऑनलाइन के लिये विद्यार्थियों को करना पड़ रहे है...

परीक्षा फार्म और ऑनलाइन के लिये विद्यार्थियों को करना पड़ रहे है जतन, प्राचार्य की मनमानी पर लामबंद हुवे विद्यार्थी, धरने के बाद आज की भूख हड़ताल, मामला भोज मुक्त विद्यालय का…

दसई
– मध्य प्रदेश भोज मुक्त विश्व विद्यालय के अध्ययन केन्द्र दसई को पता
नहीं किस की नजर लगी हैं, यहा जब से परीक्षा फार्म जमा करने की तिथि घोषित
हुई है उसी दिन से प्रतिदिन समस्या ही समस्या बनती जा रही है, मगर समस्या
का समाधान नही होने से छात्रो द्वारा आखिरकार भूख हड़ताल तक करना पड रहा है।
 अध्ययन
केन्द्र दसई द्वारा विश्वविद्यालय से परीक्षा फार्म प्राप्त होने के
बावजूद अतिंम तिथि 15 फरवरी तक परीक्षा फार्म का वितरण नही किया गया।
छात्रो द्वारा परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया गया 
 प्राचार्य
की मनमानी से उतपन्न हो रही परेशानीः- कई वर्षो से दसई मे भोजमुक्त
विश्वविद्यालय का परीक्षा केन्द्र बना हुआ है यहा दसई सहित दूर-दूर से
परीक्षा  देने आते है। मगर इस बार परीक्षा केन्द्र पर प्राचार्य की मनमानी
के चलते छात्रो को पहले परीक्षा फार्म के लिये चक्कर लगाने पड़े और अब
आनलाईन के लिये परेशान हो रहे है। यदी समय रहते परीक्षा फार्म का वितरण हो
जाता तो आज यह परेशानी उतपन्न नही होती। प्राचार्य के कारण छात्रो को
भोजमुक्त परीक्षा अब बौझ लगने लगी है। 
विद्यार्थियों
ने किये कई जतन :-भोजमुक्त परीक्षा के माध्यम से जहाँ शासन छात्रो का
भविष्य बनाने के लिये परीक्षा केन्द्र खोलकर उनका सहयोग कर रही है मगर दसाई
केन्द्र पर छात्रो के साथ वर्तमान मे जो समस्या प्रतिदिन बन रही है।बी
उससे अब तो ऐसा लगने लगा की भोजमुक्त कही छात्रो के लिये बौझ ज नही बन
जाये। छात्रो द्वारा आनलाइन को लेकर प्रतिदिन कुछ न कुछ करना पड़ रहा ताकि
वर्ष खराब नही हो । 13 फरवरी को परीक्षा केन्द्र पर ताला, 25 फरवरी के बाद
आनलाइन के लिये परीक्षा केन्द्र पर चक्कर लगाने पड़ रहे । 03 मार्च को
जिलाधीश को ज्ञापन दिया गया । 8 मार्च को विशाल संख्या मे धरना परीक्षा
केन्द्र पर दिया ।  
अब
भूख हडतालः- धरना प्रदर्शन के बाद सफलता नही मिलने पर वही आनलाइन प्रक्रिया
प्रारम्भ नही होने पर छात्रो को अपने भविष्य को लेकर चिंता सताने लगी और 9
मार्च को प्रातः 9 बजे परीक्षा केन्द्र के बाहर छात्रो द्वारा भूख हड़ताल
करना पडी । वही प्राचार्य के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई ।
आश्वासन
के बाद भुख हडताल समाप्तः- भाजपा की जिला मंत्री व विधायक प्रतिनिधि जमना
भूरिया ने छात्रो को आनलाइन प्रक्रिया जल्द प्रारम्भ हो इसके लिये शुक्रवार
को छात्रो के साथ जिलाधीश महोदय से मिलने का आश्वासन दिया और भोजमुक्त
विश्वविद्यालय से सम्पर्क करने का पूरा-पूरा आश्वासन दिया ताकि छात्रो का
भविष्य खराब नही हो । इस बात को लेकर छात्र माने वही श्रीमति भूरिया ने
छात्रो जूस पिलाकर भूख हडताल को समाप्त किया ।
 
करेंगे
उग्र प्रदर्शन :- भूख हडताल के दौरान रानी पाटीदार,आशा पाटीदार,राजेश
बेरागी,देवेन्द्र राठोर,कुलदीप चन्देल,राकेश पाटीदार,ओबेद खान सहित अनेक
छात्र भूख हडताल पर बेठे थे। छात्रो का कहना है की अब भी आनलाइन प्रक्रिया
प्रारम्भ नही हुई तो आने वाले दिनो मे उग्र प्रदर्शन किया जावेगा । साथ ही
प्राचार्य को तुरन्त हटाने की बात भी छात्रो द्वारा की जा रही है ताकि आने
वाले वर्ष मे छात्रो को किसी भी प्रकार की समस्याओ का सामना नही करना पड़े
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!