Homeचेतक टाइम्सश्यामपुरा सचिव को कारण बताओ नोटीश जारी...

श्यामपुरा सचिव को कारण बताओ नोटीश जारी…

सरदारपुर। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आरके चैधरी द्वारा जनपद पंचायत सरदारपुर की ग्राम पंचायत श्यामपुरा के सचिव मगनसिंह को पदीय दायित्वों के विपरीत कार्य करने, धोखाधड़ी व लापरवाही बरतने के कारण कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है।
जिला पंचायत सीईओं ने बताया कि सरदारपुर निवासी कमलकिषोर पिता जयंतीलाल अग्रवाल द्वारा जनसुनवाई में अवगत कराया कि 6 अप्रैल 2015 को ग्राम पंचायत ष्यामपुरा के अन्तर्गत निर्माण कार्य के लिए 55 हजार रूपये की सीमेंट क्रय किया गया। उसी समय सीमेंट के मूल्य के भुगतान हेतु 25 हजार रूपये तथा एक चेक 30 हजार रूपये का बैंक आॅफ इंडिया शाखा अमझेरा का चेक प्रदान किया गया। आवेदक द्वारा चेक के भुगतान हेतु बैंक में प्रस्तुत किया गया, किन्तु बैंक में राशि शेष न होने से चेक का भुगतान नही हो सके। इस संबंध में आवेदक द्वारा कई बार धनराशि की मांग की गई, लेकिन सचिव द्वारा राशि का भुगतान न करते हुए केवल आश्वासन देते रहे। यह कृत्य सचिव के पदीय दायित्व के विपरीत होकर धोखाधड़ी, लापरवाही बरती है। इस कृत्य के लिए क्यों न आपकी सेवाएं समाप्त की जावे। इस संबंध में सचिव से 7 दिवस में समक्ष में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण चाहा गया। समयावधि में उत्तर प्रस्तुत न करने की दशा में इनके विरूद्ध प्रस्तावित कार्यवाही की जावेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!