Homeअपना शहरसंस्कृति के लोक पर्व भगोरिया हाट में उमड़ा जन सैलाब...

संस्कृति के लोक पर्व भगोरिया हाट में उमड़ा जन सैलाब…

सुमित राठौड़, बामनिया आदिवासी अंचल में होली के सप्ताहभर पूर्व से लगने वाले हॉट बाजार को भगोरिया पर्व के नाम से मनाया जाता है।आज बामनिया में शनिवार हाट का भगोरिया था जिसमे लोक संस्कृति की अलग ही छ्टा बिखरते अंचल के आदिवासी युवक युवती नजर आये। जिसमे विशेष वेश भूसा एक जैसा ड्रेस कोड ढोल मांदल और आभूषणों से लदे हुए युवक युवतियों ने गैर निकाली जिसमे सेमलिया भामल आदि के के दलो द्वारा विषेस प्रस्तुतियां दी गयी जो सभी का आकर्षण का केंद्र रहे। पान कुल्फी और कुर्राटियो के साथ लेते है भगोरिया का मजा। अलसुबह से नगर में भगोरिया को लेकर लोगो की भीड़ इखट्टा होने लगी जो दिन होते तक विशाल मेले में तब्दील हो गयी। सुरक्षा व्यवस्था की बात करे तो ऐस डी ओपी आर आर अवास्या, थानाप्रभारी भीमसिंह सिसोदिया,के साथ चौकी प्रभारी पल्लवी भाभर ने भी नगर के भगोरिया हाट में सुरक्षा व्यवस्था मुस्तेद बनाये रखी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!