Homeअपना शहरतारखेडी मे स्वच्छता के नाम पर सिर्फ खानापुर्ति...

तारखेडी मे स्वच्छता के नाम पर सिर्फ खानापुर्ति…

गोपाल राठौड़,पेटलावद।निर्मल ग्राम पंचायत समिप मुख्य चौराहे पर नाले मे करिब 6 माह से पानी जमा हुआ है। इतनी खतरनाक बदबु आती हे पास के मकान वाले कई डेगु जैसी बीमारीयो से ग्रसीत हो गये थे परन्तु पंचायत कि लापरावाही से स्वच्छता के नाम पर सिर्फ खानापुर्ति कर रहे  विश्व मंगल मिंदर पर भक्त आते जो कि यहॉ से निकलना मुशकिल होजाता इतनी खराब गंद आती। गावं मे प्रवेश मार्ग पर गंदे नाले के लिए ग्रामिणो ने ग्राम सभा में कई बार आवेदन दे चुके हे पर आज कोई भी नाले मे सफाई नही हुई खराब पानी इक्कठा होकर धिरे धिरे सडने से वाहा पर मच्छर लार्वा उत्पन्न होते। गांव मे पिछले र्वष मे डेगु खतरनाक महामारी जेसी बीमारीयो से 05 लोगो कि जान चली गयी थी
पास मे ही शासकिय स्कुल एवं पंचायत भवन है विघाथियो को इसी मार्ग से आना जाना रहता जिसके चलते मुहॅ पर कपडा बाधकर निकल ना पडता है।
ग्रामिण पंच कुलदीप सिंह पुर्व सरपंच लिम्बा जी दुलेसिंह आनदीलाल पटेल एंव स्वयं सहायता समुह कि सचिव अध्यक्ष द्वारा कई बार पंचायत को अवगत करवाया गया
लापरवाही …स्वास्थ मलेरिया  विभाग द्वारा गावं मे कोई दवाईयो छिडकाव भी नहि किया जाता है
सचिव ग्राम तारखेडी तोलसिह निनामा ..कहना नाले मे सफाई करवा देगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!