Homeअपना शहरतीन प्रकरण में 16 नामजद सहित 200 से अधिक अज्ञात लोगो के...

तीन प्रकरण में 16 नामजद सहित 200 से अधिक अज्ञात लोगो के खिलाफ प्रकरण दर्ज, मामला बरमण्डल में हुई घटना का…

सरदारपुर। कल बरमंडल मे सुदखोरी प्रथा से तंग आकर युवक द्वारा की गई आत्महत्या और उसके बाद उपजे घटनाक्रम के मामले मे पुलिस थाना राजोद पर तीन प्रकरणो मे 16 नामजद सहित 200 से अधिक अज्ञात लोगो के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार पहला प्रकरण मृतक युवक के परिजानों ने दर्ज कराया। पुलिस ने मृतक युवक के परिजन की रिर्पोट पर आरोपी गुंजन गोस्वामी पर भादवि की धारा 306 मे प्रकरण दर्ज किया गया है। वही दुसरा प्रकरण राजोद थाना टीआई ने दर्ज करवाया। मामले मे टीआई राजौद आरएल मीणा की रिर्पोट पर वाहन पर पथराव एंव प्रदर्शन को लेकर मुलचंद मारू, दिलीप मारू, राजु मारू, भेरूलाल मारू, मुकेश  शर्मा,  प्रकाश मारू, घनश्याम मारू, सुनिल मारू, रामाजी मारू, संजय मारू, गोलु जायसवाल, संजय पिता गणपत मारू सहित 200 अज्ञात के लोगो के खिलाफ धारा 353, 427, 341, 147, 148, 3/4 मे प्रकरण दर्ज किया गया है। मामले में तिसरा प्रकरण एक न्यूज चैनल के पत्रकार ने दर्ज करवाया है। घटना का कवरेज करने गये न्यूज चैनल के पत्रकार भागीरथ चैधरी की रिर्पोट पर प्रकाश  पिता रामाजी मारू, घनश्याम पिता रामाजी मारू एवं सुनिल पिता जगदीश  मारू पर धारा 294, 323, 506, 34 मे प्रकरण दर्ज किया गया है। दर्ज किये गये प्रकरण में  बताया गया की घटना का कवरेज कर रहा था तभी नंगी-नंगी गालिया देकर मारपीट की गई व कवरेज नही करने दिया गया।
राजोद थाना टीआई आरएल मिणा ने चर्चा बताया में की बरमण्डल की घटना में तीन प्रकरण दर्ज किये है। अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तार नही की गई है। सभी आरोपीयों की तलाश जारी है। जल्द से जल्द सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!