Homeचेतक टाइम्सदसई में हुआ गल मेले का आयोजन...

दसई में हुआ गल मेले का आयोजन…

 नरेन्द्र
पवाँर,दसई।
ग्रामीण अंचल में वर्षों पुरानी पंरपरा  है गल बाबजी का मेला।
 दसई में इस गल बापजी मेले का आयोजन हुआ। मेले में अपनी मन्नते  पुरी होने
पर धधकते हुए अंगारो पर मन्नतधारी महिलाएँ चली। वही गल पर मन्नतधारि पुरुष
घूमें। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गल-चुल मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर
पर प्रतिवर्ष लोग अपनी मान मन्ते लेकर पूरी होने पर अगले वर्ष अपनी मन्नतो
के अनुसार मन्नत को पूरी करते है। इस वर्ष भी पिछले वर्षों में ली मन्नतो
के पूर्ण होने पर महिलाएँ धद्कते हुए अंगारो से नग्गे पैरों से गुजरी और
अपनी मन्नत पूरी की गई।  वही कई  पुरूष अपनी मन्नतों के पूरा होने पर  गल
पर चड़कर गल घूमे। इस पूरे आयोजन को देखने के लिये आसपास के कस्बों से भी
श्रध्दालूओ का हुजूम बड़ी तादात मे पहुँचा।  इसी के साथ यहाँ झूले-चकरीयो का
भी लोगों ने लूत्फ उठाया।  युवक युवतीयो ने मेले मे लगी चूड़ी, मनयारी,
पान, घरेलू सामग्री, बच्चों के खेल-खिलोने आदि विभिन्न दुकानों से
सामग्रियों कि खरीदी कर मेले के रंग का आनंद लिया।  वही माँदल-थाल कि थाप
पर कई महिला-पुरुष, बच्चे और बुढ़े भी आदिवासी लोकनृत्य का प्रदर्शन करते
दिखाई दिये जो मेले में पहुँचे लोगों को आकर्षित करते रहे!। सम्पूर्ण आयोजन
मे किसी भी प्रकार की कोई चूक नहीं होने देने पर विशेष ध्यान रखा गया।
गौरतलब है कि इस मेले मे हमेशा ही शान्ति व्यवस्था को बनाये रखना टेड़ी खीर
माना जाता है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!