Homeक्राइम12 मकानों में लगी आग, 1 की मौत व 2 घायल, पुलिस...

12 मकानों में लगी आग, 1 की मौत व 2 घायल, पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज, मामला भूतिया-जामदा के होलीबयड़ा का…

सरदारपुर।
 टांडा थाना अंतर्गत ग्राम होली बयड़ा में कल रात्रि के समय जमीन विवाद को
लेकर विवाद हो गया था। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, साथ ही दो अन्य
लोग घायल हो गए। विवाद के दौरान कल रात्रि से लेकर सुबह तक 10 मकान जल गए
थे, वहीं आज दोपहर के समय तहसीलदार को दो ओर मकान जलने की सूचना मिली है।
इस तरफ कुल 12 मकान जले है, जिन्हें कलेक्टर द्वारा रेडक्रास सोसायटी की
मदद से 2-2 हजार रूपए तत्काल प्रभाव से दिए गए है। वहीं आगामी दिनों में ओर
अधिक राशि पीड़ित परिवारों को मिलेगी। इधर इस पूरे मामले में आज दोपहर के
समय पुलिस ने प्रधान आरक्षक हरेसिंह(माया पिता सदन) की रिपोर्ट पर आरोपी
भुरासिंह, नूरसिंग, तुरसिंग, गुडिया, महेश, पारस, भुवान व एक अन्य के खिलाफ
धारा 302, 147, 148, 149 व 323 आईपीसी में अपराध दर्ज किया है। रिपोर्ट के
अनुसार आरोपियों ने एकमत होकर हथियारों से लैस होकर जमीन के कब्जे की बात
को लेकर मृत्तक रगन पिता धुवान को बबुल तीर, पत्थर से मारकर हत्या कर दी।
साथ ही अंतरसिंह व सदन को चोट आई है। मामले में पुलिस द्वारा आरोपियों की
गिरफ्तारी को लेकर दबिश दी जा रही है।

तहसीलदार ने
बताया कि पहले 10 मकानों की सूचना थी, दिन के समय दो मकान ओर बढ़े है। इस
तरह कुल 12 मकान में आग लगी है, अभी सभी को 2-2 हजार रूपए सहायता राशि दी
गई है।
टांडा थाना प्रभारी
विजय वास्केल ने चर्चा में बताया की अभी किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नही
हुई है। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिये लगातार दबिश दे रही है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!