Homeअपना शहरपत्रकार चतुर्वेदी पर हुवे जानलेवा हमले के विरोध स्वरूप पत्रकारों ने सौपा...

पत्रकार चतुर्वेदी पर हुवे जानलेवा हमले के विरोध स्वरूप पत्रकारों ने सौपा ज्ञापन…

सरदारपुर। कल रात्री में झाबुआ के पत्रकार मनोज चतुर्वेदी पर हुवे जानलेवा हमले के विरोध स्वरूप आज सरदारपुर तहसील के पत्रकारो ने मुख्यमन्त्री के नाम सरदारपुर एसडीएम अभयसिंह ओहरिया को ज्ञापन सौपा।

 पत्रकारों द्वारा सौपे गये ज्ञापन में बताया की झाबुआ जिले के वरिष्ट पत्रकार मनोज चतुर्वेदी पर 14 मार्च को मेघनगर साई चोराहे पर उनके वाहन को रोककर असामाजिक तत्वों ने योजनाबद्ध तरीके से उनके साथ मारपीट की जींसमे पत्रकार चतुर्वेदी को गम्भीर चोट आई। चतुर्वेदी ने अपने अख़बार में असामाजिक तत्वों के विरुद्ध खबर प्रकाशित की थी जिससे बौखलाकर  कर असामाजिक पत्रकार पर हमला करते हुवे हमले के पुर्व विभिन्न प्रकरणों में भी फसाया गया। स्थानीय पुलिस द्वारा भी पीड़ित पत्रकार के विरुद्ध झूठा मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को पनाह दी गई। सम्पूर्ण घटना क्रम निंदनीय है पीड़ित पत्रकार के विरुद्ध झूठा मुकदमा बिना जाँच किये दर्ज किया गया। सरदारपुर तहसील के पत्रकार चतुर्वेदी पर हुवे हमले व झूठे प्रकरण की घोर निन्दा करते हुवे शीघ्र आरोपियों को पकड़कर उनके विरुद्ध मामला दर्ज करते हुवे पीड़ित पत्रकार पर दर्ज प्रकरणों को वापस लेने की मांग करता।
ज्ञापन का वाचन वरिष्ठ पत्रकार मुस्लिम शेख में किया इस दोरान  गोपाल गर्ग, अनिल व्यास, भवरसिह सोनेर, दीपक जैन, अशोक परमार, दिलीप वसुनिया, अनिल गोखले, भागीरथ चौधरी, सचिन बेरागी, ज्वाला प्रसाद शर्मा, रमेश प्रजापति, शैलेन्द्र पँवार, पवन राठौर, शरद गोयल, भवर जाट, खेमेंद्र शर्मा, फूलचन्द कुमावत, प्रभु रेवर, बलराम यादव, सुनील बाफना,  हुकमसिंह राजपूत, दशरथ पाटीदार, महेश पाटीदार, विनोद सीरवी आदि सरदारपुर तहसील के पत्रकारगण मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!