Homeअपना शहरसरकारी योजना की उपेक्षा का शिकार हो रहें ग्राम बनी के दो...

सरकारी योजना की उपेक्षा का शिकार हो रहें ग्राम बनी के दो दिव्यांग परिवार…

गोपाल राठौड़, पेटलावद। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की मंशा के अनुसार शासन की विभिन्न योजनाओं में दिव्यांगों को प्राथमिकता से शामिल कर उनको लाभ दिलाने में पेटलावद जनपद पंचायत के अधिकारी, जनप्रतिनिधि अनदेखी कर रहे है।
ग्राम पंचायत बनी के शंकर पिता सुरतान और उनकी पत्नी ममता दोनों दिव्यांग है। इन्हें मात्र पेंशन के अलावा कोई और सरकारी योजना का लाभ नहीं मिला है। इसी तरह कांता पति गुड्डू मेड़ा दिव्यांग होकर देख नहीं पाती है। पति के सहारे टूटी झोपड़ी में रहने वाली कांता को अंदेशा है कि उनकी झोपड़ी कभी भी धराशायी हो सकती है। इन दोनों परिवारों को आवास व शोचालय तथा अन्य सुविधाओं के लिए पिछले दो वर्षो से परेशान होना पड़ रहा है। लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है।

इन दोनों दिव्यांग परिवार की व्यथा है कि शासन की योजनाओं में हमें लाभ दिलाने के बजाए परेशान किया जा रहा है। आवास की किस्त के लिए बैंक में खाता भी खुलवा दिया है लेकिन राशि नहीं मिल रही है। आलम यह है कि पिछले 2 वर्षो से अधिक समय से रोटी, कपड़ा और मकान की जुगत में दिव्यांग के परिजन परेशान हो रहे है।
सरकारी तंत्र से उपेक्षित दिव्यांग शंकर पिता सुरतान भले ही परेशान हो रहा है लेकिन जीवीकोपार्जन के लिए उसके प्रयास से लगता है कि उनके हुनर को सरकारी तंत्र की सहायता की दरकार है। रायपुरिया-जामली मार्ग पर सड़क किनारे एक तंबू में पंक्चर बनाने के साथ दोपहिया वाहनों की मरम्मत कर शंकर अपने हौसले के बूते अपने कार्यो को अंजाम दे रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!