Homeक्राइमआगजनी से ट्रेक्टर, बाइक, पीकअप वाहन सहित घरेलू सामान जलकर हुआ खाक,...

आगजनी से ट्रेक्टर, बाइक, पीकअप वाहन सहित घरेलू सामान जलकर हुआ खाक, पुलिस ने चार प्रकरण किए दर्ज, मामला जमीन विवाद के बाद हुई हत्या का…

सरदारपुर।  टाण्डा थान अंतर्गत ग्राम होलीबयड़ा में जमीन विवाद के बाद हुई हत्या के दौरान हुई आगजनी को लेकर कल पुलिस ने चार अपराध दर्ज किए। आगजनी के कारण ट्रेक्टर, बाइक, पीकअप वाहन, सहित घरेलू सामान जलकर खाक हो गया है। आरोपियों ने होलीबयड़ा के समीप पास के एक गांव में स्थित घरों को निशाना बनाते हुए आग के हवाले किया था। तहसीलदार ने 12 मकानों के जलने की पृष्टि की है। 
जानकारी के अनुसार गुलाब पिता जामसिंह ने रिपोर्ट में बताया कि ग्राम ईदला में लड़के सुरसिंग, गुमनास व सुभान के मकानों में आग लगा दी। इसके चलते आटा चक्की, बाइक व ट्रेक्टर बूरी तरीके से जल गए। 
दूसरी रिपोर्ट में बदर पिता येशु ने बताया कि ग्राम इदला इमलीपुरा में आरोपियों द्वारा मेरे व भाई सदन के मकान में आग लगाई, जिससे घरेलू सामान जला है। 
तीसरी रिपोर्ट में बियासिंग पिता येशु ने बताया कि इदला इमलीपुरा मेरे व धानसिंग के मकान में कड़वी डालकर आग लगा दी। जिससे घरेलू सामान, एक पुराना पीकअप वाहन व पानी का इंजन जलकर खाक हो गए। 
चौथी रिपोर्ट में मड़ीबाई पति जहरू ने बताया कि ग्राम इदला इमलीपुरा मेरे व पड़ोसी पारसिंह व भुरसिंह के मकानों में आग लगने से घरेलू सामान जला है। 
पुलिस ने इन सभी मामलों में आरोपी 1.भाया पिता रगन भील होली बयडा  2.बोबडा पिता ठाकुरसिह भील नि. भुतियापाडा 3.गोरकिया पिता ठाकुर भील नि. भुतिया पिपरपाडा  4.आलम पिता फकरिया भील नि. भुतिया पिपरवाडा 5.जालम पिता फकरिया भील नि. सदर 6.धुलिया पिता नुरला भील नि. सदर 7.गुडीया पिता कुवरसिग भील नि. सदर 8.लक्ष्मण पिता भुवान भील नि. सदर 9.गनिया पिता नाहरसिंग भील नि. सदर 10.तारसिग पिता कुवरसिग भील नि. सदर 11.अंतरसिह पिता सदन भील 12.हिरु पिता रामसिह भील नि. होली बयडा 13.केलसिग पिता गट्टु भील नि. सदर 14.जेतु पिता गट्टु भील सदर 15.केसरु पिता ,दन भील होली बयडा 16.भुरु पिता ठाकरिया भील भुतिया पिपरपाडा 17.सदन पिता भुवानसिह भील होली बयडा 18.भंगु पिता छगन भील होली बयडा के खिलाफ धारा 147, 436, 506, 294, 323 में कुल चार प्रकरण दर्ज किए है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!