Homeचेतक टाइम्सयूपी के सीएम बने योगी आदित्य नाथ, जानीयें क्या है योगी की...

यूपी के सीएम बने योगी आदित्य नाथ, जानीयें क्या है योगी की दिनचर्या…

नई दिल्ली। भारत के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भाजपा द्वारा प्रचण्ड बहुमत लाने के यूपी का मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर परिणाम आने के बाद से ही चर्चा का दौर शुरू हो गया था। आज यूपी के मुख्यमंत्री का ऐलान हो गया जिसमें योगी आदित्यनाथ यूपी के नए सीएम होंगे। साथ ही यूपी में दो उपमुख्यमंत्री के रूप में केशम प्रसाद मौर्य एवं दिनेश शर्मा भी कल शपथ लेंगे। यविधायक दल की बैठक के बाद योगी के नाम पर मुहर लगा दी गई. अपने नाम पर मुहर लग जाने के बाद योगी आदित्यनाथ ने यूपी के विकास के मुद्दे पर बात की. योगी ने कहा कि हम सब मिलकर प्रदेश का विकास करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यूपी बड़ा प्रदेश है और इसके लिए उन्हें दो सहयोगियों की जरूरत है। योगी आदित्यनाथ यूपी के 21वें मुख्यमंत्री होंगे। मूल रूप से उत्तराखंड के राजपूत परिवार में जन्मे आदित्यनाथ का असली नाम अजय सिंह है।

क्या है योगी आदित्यनाथ की दिनचर्या :-
योगी आदित्यनाथ रोज सूरज उगने से पहले यानि सुबह तीन बजे जग जाते हैं. इसके बाद नहा-धोकर वे पूजा करते हैं. गोरखनाथ मंदिर के महंत योगी आदित्यनाथ मंदिर के ठीक बगल वाली बिल्डिंग में ऊपर रहते हैं.सुबह चार बजे योग करने के बाद योगी नीचे आते हैं और मुख्य मंदिर में पूजा-अर्चना करते हैं. पूजा के दौरान वे सबसे अंत में महंत अवैद्धनाथ के मंदिर में पूजा करते हैं. पूजा अर्चना के बाद योगी आदित्यानाथ गौशाला जाते हैं.गौशाला में करीब 150 से 200 गायें हैं. गौशाला की सारी गायों को योगी अपने हाथों से चारा खिलाते हैं. गौशाला से सात बजे निकलने के बाद महंत योगी आदित्यनाथ नाश्ता करते हैं. अपने खाने में वे हल्का शाकाहारी भोजन लेते हैं.आठ बजे के बाद योगी का जनता दरबार होता है. जिसमें गोरखपुर शहर के लोग आते हैं और अपनी समस्या लोग सुनाते हैं. योगी उनकी समस्याओं का निपटारा करते हैं. रात 10 से 11 बजे तक योगी सोने चले जाते हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!