Homeचेतक टाइम्सरिंगनोद: हिन्दू उत्सव समिती द्वारा आयोजीत हिन्दू नव वर्ष महोत्सव की तैयारियां...

रिंगनोद: हिन्दू उत्सव समिती द्वारा आयोजीत हिन्दू नव वर्ष महोत्सव की तैयारियां अंतिम चरणामें में, 24 मार्च को निकलेगी भव्य कलश यात्रा…

रिंगनोद  नगर में हिंदू नव वर्ष गुडी पडवा के अवसर पर होने वाले छह दिवसीय कार्यक्रमों की तैयारियां जोरों-शोरों से की जा रही है। कार्यक्रम को लेकर समाज के हर तबके में महिला पुरुषों में विशेष उत्साह देखा गया है। सभी लोग अपनी अपनी जवाबदारी के कार्य को पूर्ण करने में लगे हुए हैं। 
रिंगनोद के हिन्दू उत्सव समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत 24 मार्च को प्रातः 10 बजे श्री योग माया मंदिर प्रांगण से कलश यात्रा निकाली जाएगी।  जो ग्राम के विभिन्न गली मोहल्लों से होते हुए श्री आईजी कुंज कॉलोनी बस स्टैंड पर होने वाली कथा स्थल पर पहुंचेगी। जहाँ पर हिंदू नववर्ष उत्सव समिति एवं श्री राम कथा आयोजन समिति के सदस्य द्वारा कलश यात्रा का स्वागत किया जाएगा। वही  मानस मर्मज्ञ पंडित  श्री श्याम जी मनावत कालापीपल के मुखारविंद से राम कथा शुरु की जाएगी। 
आयोजन के तहत कथा स्थल पर आज नगर की मात्र शक्ति ने पूरे कथा स्थल को गोबर सिलीप कर स्वच्छ किया जिसमें बड़ी संख्या मैं महिलाये शामिल हुई। कार्यक्रम के दौरान 29 मार्च गुड़ी पड़वा के दिन प्रातः नगर के सभी 21 प्रमुख मंदिरों में एक समय सुबह 7:30 बजे से सामूहिक आरती कर सूर्य देव को अर्ध चढ़ाया जाएगा।
होगा महालक्ष्मी यज्ञ :-  आयोजन के तहत 29 मार्च को महालक्ष्मी यज्ञ होगा।  यज्ञाचार्य पंडित गिराज व्यास के मार्गदर्शन में नव वर्ष मंगल श्री महालक्ष्मी समरसता यज्ञ 8 बजे से 10 बजे तक किया जाएगा। 10:30 बजे से समग्र हिंदू समाज की विशाल शोभायात्रा नगर में निकाली जाएगी जिसमें बड़ी संख्या में समाज जान भाग लेंगे।  पांच दिवसीय से आयोजन को लेकर घर घर निमंत्रित कर हर घर पर एक  भगवा ध्वज लगाया जा रहा है। श्री राम कथा आयोजन समिति की ओर से क्षेत्र की समस्त धर्म जनता से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर इस नव वर्ष कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में भाग लेकर पुण्य का लाभ ले।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!