Homeअपना शहरनेशनल लोक अदालत की तैयारी हेतु बैठक सम्पन्न...

नेशनल लोक अदालत की तैयारी हेतु बैठक सम्पन्न…

सरदारपुर। 8 अप्रेल को आयोजित होने वाली नेशलन लोक अदालत की तैयारियों को लेकर जिला एवं सत्र न्यायाधीश डाॅ. जेसी सुनहरे के मार्गदर्शन में बुधवार को तहसील विधिक सेवा समिति के कार्यलय में बैठक आयोजित की गई। बेठक में तहसील विधिक सेवा समित अध्यक्ष अनिष मिश्रा द्वारा बताया गया की लोक अदालत में आपसी राजीनामे के आधार पर होने वाले शमन् योग्य आपराधिक प्रकरण, समस्त साम्पत्तिक प्रकरण, विद्युत चोरी पर आधारीत फौजदारी प्रकरण, श्रम अधिनियम के अंतर्गत आने वाले प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, परक्राम्य लिखित अधिनियम के अंतर्गत चेक अनादरण से संबंधित प्रकरण, हिन्दु विवाह अधिनियम के अधिन आने वाले प्रकरण, ग्राम न्यायालय में लंबित प्रकरण, भू-अर्जन प्रकरण, राजस्व न्यायालय में लंबित प्रकरण, मनरेगा आदी से संबंधित राजीनामा योग्य प्रकरण तथा न्यायालय में प्रयुक्त किये जाने योग्य उक्त प्रकृति के अन्य (प्री-लिटिगेशन) प्रकरणों का निराकरण, किया जा सकता है। मिश्रा द्वारा बैठक में उपस्थित अधिवक्तागण एवं विभागों के सहमति से समझौता कर प्रकरण के निपटारे हेतु पक्षकारों को लोक अदालत से होने वाले लाभ के बारे में व्यापक प्रचार प्रसार करे, जिससे अधिक से अधिक लोग लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों का निराकरण कर सकें तथा कोर्ट फीस छूट एवं बिजली, जलकर, सम्पत्ति कर आदेशित छूट प्राप्त कर सकें।
इस दौरान बैठक में अतिरिक्त अपर जिला न्यायाधीश अनीष कुमार मिश्रा, अपर जिला न्यायाधीश अतुल खण्डेलवाल, मजिस्ट्रेट सूर्यप्रकाश शर्मा, श्रीकृष्ण डागलिया, श्रीमती विधि डागलिया के साथ ही तहसील अभिभाषक संघ के अध्यक्ष रमेशचन्द्र शर्मा, सचिव बीजे उपाध्याय, अन्य अधिवक्तागण रामलाल पाटिल, भूपेन्द्र जोशि, सैयद आजाद अली, मनीष सिसौदिया, आशीष शर्मा, डीएस चोहान, डीएस राठौर, दिपक सोलंकी, अजयसिंह राठौर, विलाराव माने उपस्थित थे। बैठक में मेडिकल आॅफिसर नौशाद नकवी, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), तहसील कार्यालय, वन विभाग के प्रतिनिधि के साथ ही जनपद पंचायत कार्याल के आरपी त्रिपाठी, खाद्य विभाग से सुनिता मश्राम, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से एसडीओपी श्रीमंता, जल संषाधन से जेएस सोलंकी, आदित जाति कल्याण विभाग से आनंद पाठक बीईओ, सर्व शिक्षा अभियान से मगनसिंह मेड़ा, महिला बाल विकास विभाग परियोजना अधिकारी कांती निनामा, विद्युत विभाग सहायक इंजीनियर  कमलेष हिरकने, श्याम रायकवार, नगरिय विकास विभाग से अमरदास सेनानी, ओएल पुरोहित आदी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!