Homeअपना शहरदसई : विद्यालयों में जारी परिक्षा का दौर....

दसई : विद्यालयों में जारी परिक्षा का दौर….

दसई।  शनिवार को समस्त शासकीय माध्यमिक विद्यालयों मे वार्षिक परीक्षा कक्षा 6 से 8 वी तक की प्रारंभ हुई। कक्षा 6टी व 7वी की परीक्षा तो स्थानीय स्तर पर संपन्न हो रही है। लेकिन  8 वी बोर्ड पेटर्न पर होने की वजह से अन्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापको को केन्द्राध्यक्ष नियुक्त किया गया है। जिनकी कडी निगरानी मे परीक्षा होगी। शनिवार को प्रथम दिवस 8वी का हिन्दी का प्रश्न  पत्र संपन्न हुआ। वहीं कक्षा 1ली से 5वी तक की परीक्षाऐं आगामी सोमवार से प्रारंभ होगी। इस परीक्षा के लिये भी समस्त प्राथमिक विध्यालय  के लिये नियुक्त केन्द्राध्यक्षो की सूची जारी कर दी गई है।

निरीक्षण दल ने किये अनेक निरीक्षण – परीक्षाओ के लिये जिला स्तरीय निरीक्षण दल संकुल केन्द्र दसाई पर पंहुचा। दल मे डाईट प्राचार्य जयन्त जोशी , एपीसी केएस ठाकुर एवं एपीसी भुशण देशपांडे ने बोर्ड परीक्षा केन्द्र दसाई मे जारी कक्षा 12 वी का निरीक्षण किया। जहां पर कोई नकल प्रकरण नहीं पाया गया। वहीं बामावि दसाई मे चल रही कक्षा 8वी की परीक्षा का भी निरीक्षण किया जहां पर समस्त छात्र शांतिपूर्वक परीक्षा दे रहे थे। दल ने संकुल केन्द्र का भी निरीक्षण कर चल रहीं गतिविधि पर संतोश जाहिर करते हुवे कुछ आवश्यक  सुधार करने हेतु जनशिक्षक गंगाराम अकलेचा एवं धर्मेन्द्र परमार को निर्देश दिये। दल के केएस ठाकुर ने बताया कि आज के निरीक्षण कार्यक्रम मे ग्राम पंचायत दसाई मे इंदिरा आवास के तहत बन रहे भवनो का निरीक्षण कर घर-घर पंहुच कर पात्र लोेगो को भवन मिलने बाबत सत्यापन किया।

 माध्यमिक विध्यालय  मे इन लोगो को बनाया केन्द्राध्यक्ष– माध्यमिक विद्यालयो मे कमावि दसाई मे हरिनारायण पाटील, बामावि दसाई मे गोविन्द झाला, मावि पदमपुरा मे माणकलाल पाटीदार, मावि चैटिया बालोद मे भरतलाल पाटीदार, मावि बालोदा मे कैलाष मारू, मावि लेडगांव मे राजेष मालविय, मावि सगवाल मे जे आर सिंह तथा मावि भरावदा मे गिरधारीलाल हाडा को केन्द्राध्यक्ष नियुक्त कर परीक्षा संम्पन्न करवाने का दायित्व दिया गया है। वहीं समस्त 33 प्रावि मे भी अन्य प्रावि स्कूलो के प्रधानाध्यापको को केन्द्राध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उक्त जानकारी जनशिक्षक गंगाराम अकलेचा ने दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!