Homeअपना शहरदसई : पेयजल संकट गहराया, प्रतिनिधी मण्डल ने की प्रभारी मंत्री से...

दसई : पेयजल संकट गहराया, प्रतिनिधी मण्डल ने की प्रभारी मंत्री से मुलाकात…

नरेंद्र पंवार,दसई। जैसे-जैसे गर्मी अपना तेवर बता रही है वैसे-वैसे नगर सहित आसपास क्षेत्र मे जलसंकट बढता ही जा रहा है। 12 हजार की आबादी वाले दसाई नगर पूर्णरुप पेयजल व्यवस्था पंचायत पर निर्भर है । जहाॅ 20 वार्ड है  मगर पंचायत द्वारा कुछ वार्डो मे 12-15 दिनो मे पेयजल का वितरण किया जा रहा है। वही कुछ वार्ड मे तो पानी ही नसीब नही हो पा रहा है। पेयजल को लेकर अब आमजन परेशान नजर आने लगा है। सुबह से ही लोग पानी के लिये इधर-उधर भटकते नजर आने लगे है। कोई साईकल से तो कोई टेक्टर वही महिलाऐ सिर पर पानी लाते नजर आती है।
हैडपंपः- नगर मे हैडपंप की कोई कमी नही है मगर वे भी लोगो की प्यास नही बुझा पा रहे है। सुबह उठरकर या देर रात को जब हैडपंप पर पानी लेने जाते है तो कुछ हैडपंप मे तो पानी नही है वही कुछ मे मात्र एक या दो बाल्टी पानी नसीब हो रहा है। दसाई नगर मे 29 हैडपंप है जिसमे से मात्र एक या दो ही हैडपंप लोगो का सहारा इन दिनो बने हुवे है।बाकि सब सुखे हो चुके है।
टयुबवेलः- ग्राम पंचायत मे नगर मे पेयजल की आपूर्ति के लिये 3 टयुबवेल है जो नगरवासियो की हमेशा प्यास बुझाते है लेकिन गर्मी के आते ही ये तीने अपना दम तोड देते है जिसे ही इनका दम तोडना होता है आमजन परेशान नजर आने लगता है। वर्तमान मे तीनो ही अपनी अन्तिम सांस गिन रहे है। इनका जलस्तर काफी गिर गया है। जिसके कारण नगर जलसंकट भुगत रहा है
टेकर बन रहे सहाराः- सुबह होती है नगर के चारो ओर टेंकर  वाले लोगो को पानी का सप्लाई करते है। आमजन अपने घर के सामने अपने साधन लेकर टेक्कर वालो का इंतजार करते नजर आते है।वही टेकर वाले भी लोगो को पानी पिलाते है। इनके भाव भी काफी अधिक है। पानी को लेकर अब लोगो का बजट बिगडता नजर आ रहा है। ऐसे मे निम्न वर्ग के लिये नई समस्या का जन्म होगा ।

प्रतिनिधि  मण्डल ने की मुलाकात- नगर मे बढते पेयजल संकट को देखते हुवे शनिवार को ग्राम पंचायत के उपसंरपच दिनेश पटेल,मुकेश  पटेल,राजेश  भुत,सचिव शेलेन्द्र त्रिवारी,,काशीराम बामनिया,सहित अनेक लोगो ने धार प्रवास पर आये प्रभारी मंत्री अन्तरसिह आर्य का एक ज्ञापन देकर कालीकराय बांध से पाइप लाइन डालकर पानी उपलब्ध कराने एंव नये टयूबवेन खनन की मांग की ।          


इनका कहना है:-
नगर मे पानी की काफी समस्या बनी हुुई है। पंचायत द्वारा समय पर पेयजल का वितरण नही किया जा रहा है। 10-15 दिनो मे नलो मे पानी आता है।  पानी की व्यवस्था मे  सुबह से ही लग जाती हुॅ ।जबतक पानी नही आता है सारा काम रुक जाता है। वही पानी की व्यवस्था के चलते सारा काम प्रभावित हो जाता है। – श्रीमति मजूबेन पंवार 


नगर मे पेयजल की व्यवस्था काफी प्रभावित है। पंचायत हर स्तर पर कार्य करके आमजन को पानी की व्यवस्था मे लगी है। इस बारे मे पंचायत द्वारा आलाअधिकारी को भी अवगत करा दिया गया है। पेयजल को लेकर पिछले वर्ष भी शासन  को अवगत कराया गया था मगर शासन  की ओर से पेयजल के स्थाई समाधान के लिये कोई कदम नही उठाया गया ।पंचायत कालीकराय से पानी लाने की योजना बना रही है ताकि पेयजल संकट से निदान मिल सके। – दिनेश  पटेल उपसंरपच


पेयजल संकट से निपटने के लिये पंचायत हर स्तर से कार्य योजना बना रही है। है। नगर मे पेयजल संकट से निदान हो इसलिये कालिकराय बांध से पाइप लाइन डालकर स्थाई समस्या के हल हेतू पंचायत हर स्तर पर कार्य कर रही है। इश्वर  ने चाहा तो सफलता मिल जावेगी। -शेलेन्द्र कुमार तिवारी सचिव

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!