Homeचेतक टाइम्सश्री राम कथा का आयोजन, कथा वाचक मनावत - परमात्मा सदा प्रेम...

श्री राम कथा का आयोजन, कथा वाचक मनावत – परमात्मा सदा प्रेम से बंधे होते है…

रिंगनोद। हिन्दू उत्सव समिति द्वारा नगर में हिन्दू नववर्ष गुड़ी पड़वा महोत्सव हर्षोउल्लास से मनाया जा रहा हे। श्री राम कथा के दूसरे दिन कथा वाचक  मानस मर्मज्ञ श्री श्याम जी मनावत ने कहा की परमात्मा
सदा प्रेम से बंधे होते हैं जिस परिवार में लड़ाई झगड़ा क्लेश होता है वहां
चाहे जितना धन वैभव सोना चांदी हो परमात्मा वहां नहीं रह सकता जिस परिवार
में प्रेम शांति हो परमात्मा को भी वही रहना अच्छा लगता है  भगवान सदा
प्रेम के वशीभूत रहते हैं जिस प्रकार प्रभु श्री राम को 14 वर्ष का जो
वनवास मिला उसमें न प्रजा चाहती थी  न महाराज दशरथ चाहते थे कोई नहीं चाहता
था कि प्रभु वनवास को जाए लेकिन माता कैकईऔर मंथरा के कहने पर श्रीराम ने
वनवास जाना स्वीकार किया  क्योंकि वहां पर प्रेम कम हो गया तभी तो महारानी
केकई ने राम के लिए वनवास मांगा। श्री आई जी कुंज कॉलोनी में आयोजित श्री राम कथा को श्रवण करने बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं पहुँच रहें है। 
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!