Homeचेतक टाइम्सचाँदशाह वली दाता का एक दिवसीय उर्स मनाया, चादर पेश कर मांगी...

चाँदशाह वली दाता का एक दिवसीय उर्स मनाया, चादर पेश कर मांगी दुआऐं, सूफियाना कव्वाली के साथ हुआ लंगर…

रिंगनोद। कौमी एकता का प्रतीक भोपावर मार्ग पर स्थित हज़रत चाँदशाह वली दाता रेहमतुल्लाह अलैह का एक दिवसीय उर्स रविवार को धूमधाम से मनाया गया। उर्स पर सुबह 9 बजे कुरआन ख्वानी, 10 बजे रिंगनोद,सरदारपुर, अमझेरा, राजगढ़,मनावर,धार आदि जगह के लोगों द्वारा चादर पेश कर दुआऐं मांगी गई। इसके बाद सुबह 11 बजे से शाम तक शाकाहारी लंगर  और 12 बजे से कव्वाली का प्रोग्राम हुआ। जिसमे नाजिम ताज साबरी उतरप्रदेश और आजम अफजल साबरी धार सूफियाना कलाम पेश कर शमा बांधा और शानदार कलाम पेश करने पर दाद बटोरी शाम को रंग और कुल की फातिहा हुई। उर्स समापन पर बाबा अब्दुल रशीद सैलानी जीलानी सरकार द्वारा हिन्दू-मुस्लिम एकता कमेटी के सदस्यों का साफ बांधकर सम्मान किया और एकता, भाईचारे और देश की  खुशहाली की दुआऐं मांगी गई। महफ़िल ए कव्वाली में पानी वाले बाबा सरदारपुर, लियाकत पटेल, अकरम पठान मनावर, छोटुभाई सैलानी, मनीष श्रीवास्तव, हाजी मंजूर अली, हाजी आफ़ताब कुरैशी, हाजी अख़लाक़ कुरैशी,  सदर काले खान,रेहमत खान, तस्सवुर हुसैन, अनवर खान ,रफीक भाई,मौलाना अब्दुल रशीद, गफारभाई सहीत गोवा , राजस्थान सहित धार, खरगोन के हिन्दू-मुस्लिम भाई बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!