Homeअपना शहरपेटलावद - बंद एटीएम से परेशानन जनता, खुद का पैसा निकालने लगना...

पेटलावद – बंद एटीएम से परेशानन जनता, खुद का पैसा निकालने लगना पड़ता है घण्टो लाईन में, नोट बंदी के बाद बड़ी समस्या…

गोपाल राठौड़,पेटलावद। नगर के नागरिक बैंक में पैसा जमा करवाना, निकलवाला सहित अन्य कार्यो को लेकर हमेशा परेशानी का सामना कर रहे है. नोटबंदी के बाद बैंकों में भीड़ कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. यहां तक की बैंकों ने नागरिकों की सुविधा के लिए लगाए एटीएम भी पिछले कई दिनों से बंद पड़े है.यदि कोई एटीएम चल भी रहा है तो लंबी लाइन में खड़े हो कर पैसें निकालने पड़ रहे है.कई बार तो नंबर आते आते ही कैश खत्म हो जाता है. 
बैंकों ने एटीएम सुविधा इस लिए दी है कि नागरिकों को हर वक्त पैसा मिल सके किंतु नगर में एटीएम की स्थिति इसके विपरीत है यहां न तो पैसा रहता है न ही कोई अन्य कार्य भी एटीएम से नहीं हो पा रहा है. स्टेट बैंक की एटीएम मशीने पुरानी हो चुकी है जो की हर बार कार्ड लगाने पर भी अनवेलिड बता देती है. वहीं बैंक आफ बड़ौदा के एटीएम में कार्ड चलते तो है किंतु पैसा नहीं रहता है. वहीं बैंक आफ इंडिया के एटीएम में न पैसा है न एटीएम चलता है.

स्थाई रूप से बंद एटीएम – नगर के मुख्य मार्ग पर स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया का एटीएम तीन दिनों से बंद पड़ा है. वहां पैसा भी नहीं है जिस कारण से शाखा के कर्मचारियों ने शटर गिरा कर एटीएम बंद का बोर्ड लगा दिया है.वहीं अन्य दो स्थानों पर लगे एटीएम भी बंद है. जिस कारण शनिवार और रविवार के दिन हर कोई पैसों के लिए परेशान रहा. यहां तक की कई लोगों ने उधार पैसा लेकर कर भी अपना काम चलाया. 

समस्या का मूल कारण – इस संबंध में जब बैंक अधिकारियों और अन्य लोगों से चर्चा की गई तो एक बड़ा कारण सामने आया जिसके अनुसार बैंक प्रबंधन द्वारा एटीएम की मरम्मत और रूपए डालने के लिए अलग से कंपनी को ठेका दिया जाता है. जिसके बाद यह कंपनियां एटीएम में बैंक अधिकारियों की मौजूदगी में कैश खत्म होने पर कैश डालती है. लेकिन नगर में जिन कंपनियों का ठेका हुआ वह कंपनी नियमित रूप से इन एटीएम में कैश नहीं डालती है. जिसके कारण बार बार एटीएम बंद रहते है. और उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है. नागरिकों की मांग है कि इन कंपनियों पर बैंक के आला अधिकारी कार्रवाई करें. जिससे एटीएम में नियमित रूप से कैश डले और ग्राहकों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!