Homeअपना शहरपुलिस द्वारा ग्रामीणों पर दर्ज किये गये मुकदमे के विरोध में आज...

पुलिस द्वारा ग्रामीणों पर दर्ज किये गये मुकदमे के विरोध में आज बन्द रहा बरमंडल, मामला सूदखोरी से तंग आकर युवक द्वारा की गई आत्महत्या का….

बरमंडल। पिछले दिनो सुदखोरी की प्रताडना से तंग आकर आत्महत्या करने के बाद घटित घटनाक्रम मे पुलिस द्वारा ग्राम के ग्रामीणो पर दर्ज झुठे मुकदमे के विरोध स्वरूप सोमवार को बरमंडल शांतिपुर्ण तरीके से बंद रहा। सुबह से ही पुरे ग्राम के व्यापारीक प्रतिष्ठान बंद रहे। वैवाहीक सीजन के दौर मे खरीददारी करने आये ग्रामीण इस दौरान परेशान होते रहे। अस्पताल,बैक व स्कुल को बंद से दुर रखा गया था। रविवार रात्रि मे श्रीराम मंदिर परिसर पर सार्वजनिक बैठक मे निर्दोष फंसाये गये युवाओ के समर्थन मे लोग एकजुट नजर आये और पुलिस कार्यवाही के विरोध स्वरूप पुरे ग्राम को बंद करने का निर्णय लिया गया। दोपहर मे करीब 12 बजे ग्राम के श्रीराम मंदिर पर विरोध स्वरूप धरने पर बैठे ग्रामीणो से चर्चा के लिये एसडीएम अभयसिंह औहरिया,एसडीओपी गौरीशंकर चडार आये। साथ मे बदनावर,सरदारपुर,राजौद थाने  एंव पुलिस लाईन का बल भी सुरक्षा की दृष्टि से तैनात था। एसडीएम एंव एसडीओपी से ग्रामीणो ने कहा की सर पुलिस की कार्यवाही गलत है। निर्दोष लोगो को फंसाया गया। गिरफतारी के लिये राजौद पुलिस द्वारा बैवजह दबाव बनाया गया। युवक संजय -रतन के बारे मे ग्रामीणो ने बताया की यह युवक मृतक के परिजनो के साथ पुलिस थाने मे रिर्पोट दर्ज करवाने गया था। लेकीन पुलिस ने फिर भी प्रकरण मे उसका नाम दर्ज कर आरोपी बना दिया। युवक ने बताया की वह कई बार  थाने पर अपने बयान दर्ज करवाने गया लेकीन फिर भी उस पर झुठा प्रकरण बनाया गया। पुलिस कार्यवाही पुरी तरीके से गलत है। आगजनी का झुठा प्रकरण समाप्त किया जाये। 
एसडीओपी गौरीशंकर चड़ार  ने ग्रामीणो को कहा की प्रकरण के संबध मे तीन अलग-अलग स्तर पर जांच चल रही है। आप लोग अपने बयान दर्ज करवाये। ग्रामीणो ने एसपी के नाम ज्ञापन भी सौपा जिसमे मांग की गई थी निर्दोष लोगो पर झुठा प्रकरण समाप्त किया जाये। जब तक प्रकरण की जांच नही हो जाती तब तक किसी की भी गिरफतारी नही की जाये। ग्रामीणो ने मांग की की 3 दिवस के भीतर मांगे नही मानी गई तो उग्र्र आंदोलन के लिये ग्रामीणो को मजबुर होना पडेगा। 
ग्राम के व्यापारिक प्रतिष्ठान शाम 6 बजे तक शांतिपुर्ण तरीके से बंद थे। वही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस लाईन एंव राजौद थाने का बल ग्राम मे तैनात था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!