Homeअपना शहरजनता की भावनाओं को समझे व जनमानस को अपने साथ लेकर चले...

जनता की भावनाओं को समझे व जनमानस को अपने साथ लेकर चले – एसपी बिरेन्द्र सिंह… राजगढ़ थाना एवं तिरला चौकी का हुआ उद्घाटन

हुकमसिंह राजपूत, राजगढ़। पुलिस थाना राजगढ़ एवं नविन पुलिस चौकी तिरला का आज उद्घाटन हुआ। विगत कई वर्षो से पुलिस चौकी राजगढ़ को थाने में उन्नयन की मांग चल रही थी जो आज पुरी हुई। जिला पुलिस अधिक्षक बिरेन्द्र सिंह, जिला कलेक्टर श्रीमन् शुक्ल सहीत स्थानिय जनप्रतिनिधी पुलिस थाना राजगढ़ पहुंचे। जहां पांच धाम एक मुकाम श्री माताजी मंदिर के ज्योतिषार्च श्री पुरूषोत्तमजी भारद्वाज द्वारा मंत्रोच्चार किया गया एवं अधिकारी- जनप्रतिनिधीयों द्वारा फिता काटकर थाने का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन अवसर पर अधिकारीयों द्वारा थाना प्रांगण में पौधा रोपण भी किया गया। जिसके बाद सभी अधिकारी – जनप्रतिनिधी नविन चौकी तिरला का उद्घाटन करने रवाना हुए।

नविन चौकी का हुुआ उद्घाटना:- पुलिस थाना राजगढ़ का उद्घाटन करने के बाद अधिकारी – जनप्रतिनिधि तिरला पहुचे। जहां कस्तुरबां गांधी बालिका छात्रवास के समिप शासकीय भवन में नविन पुलिस चौकी तिरला का फिता काटकर शुभारंभ किया गया। इस दौरान उपस्थित अधिकारीयों द्वारा पुलिस चौकी भवन को देख भवन की स्थिती सुधारने की बात कही गई। वहीं नविन पुलिस चौकी के उद्घाटन अवसर पर मंचीय कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जनता की भावनाओं को समझें:- पुलिस चौकी तिरला प्रांगण में उद्घाटना कार्यक्रम में जिला पुलिस अधिक्षक बिरेन्द्र सिंह, जिला कलेकटर श्रीमन् शुक्ल, क्षैत्रिय विधायक वेलसिंह भूरिया, विधायक प्रतिनिधि जमना भूरिया, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक रायसिंह नरवरीया एवं अजय सिंह (आईपीएस), मण्डल अध्यक्ष नविन बानिया आदी मंचासिन थे। कार्यक्रम को संबोधीत करते हुए जिला पुलिस अधिक्षक बिरेन्द्र सिंह ने कहां की आज से राजगढ़ पूर्ण रूप से थाने के रूप में कार्य करेंगा। तिरला में चौकी का शुभारम्भ हुआ है जिससे क्षैत्र में पुलिस की पेट्रोलिंग बड़ेगी और घटनाओं पर अंकुश लगेगा। जनता के लिये ही पुलिस है, जनता की भावनाओं को समझे व जनमानस को अपने साथ लेकर चले। वहीं जिला कलेक्टर श्रीमन् शुक्ल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहां की थाना व चौकी की स्थापना होने से क्षैत्र की जनता को राहत मिलेगी। कार्यक्रम को क्षैत्रिय विधायक, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक अजय सिंह आदी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। वही आभार अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक रायसिंह नरवरिया ने माना।

ग्रामीणों को मिलेगी राहत:- तिरला में पुलिस चौकी की स्थापना होने के बाद तिरला क्षैत्र के लोगो को काफी राहत मिलेगी। पहले ग्रामीणों को किराया लगाकर रिपोर्ट लिखवाने राजगढ़ आना पढ़ता था लेकिन अब तिरला में चौकी की स्थापना होने से ग्रामीणों को राजगढ़ नही आना पड़ेगा। थाना एवं चौकी के उद्घाटन के दौरान सांसद प्रतिनिधी गोपाल सोनी, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश तातेड़, गोविन्द पाटीदार, सांसद प्रतिनिधी दिपक गर्ग, नगर परिषद सरदारपुर अध्यक्ष प्रतिनिधी धरमेन्द्र मण्डलोई, मुकेश कावड़ीया, सरदारपुर एसडीएम अभयसिंह ओहरिया, एसडीओपी गौरिशंकर चढ़ार, तहसीलदार सुनिल जायसवाल, सरदारपुर टीआई कैलाश बारिया, राजगढ़ थाना प्रभारी शिवराम जाट, तिरला चौकी प्रभारी योगेश पाटीदार, एएसआई एझेड खान, एएसआई एमएस चैहान, एएसआई खलिद अहम पठान, एएसआई राजाराम भगौरे, प्रधान आरक्षक दिवाकरसिंह बेस, आरक्षक जितेन्द्र भूरिया, मड़ीया परमार आदि मौजुद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!