Homeचेतक टाइम्सभव्य रूप से मना हिन्दू नव वर्ष, शोभायात्रा निकालकर सूर्य को दिया...

भव्य रूप से मना हिन्दू नव वर्ष, शोभायात्रा निकालकर सूर्य को दिया अर्ध्य…

रिंगनोद। गुड़ी पड़वा नव वर्ष उत्सव रिंगनोद में धूमधाम से एवं पारंपरिक रूप से मनाया गया रिगनोद के 21 प्रमुख मंदिरों में महा आरती की गई सामूहिक रुप से सूर्य को अर्ध्य दिया गया पश्चात श्री समरसता महामंगल यज्ञ महालक्ष्मी यज्ञ महायज्ञ एवं नगर के विभिन्न मार्गो से विशाल शोभायात्रा निकाली गई बुधवार को रिंगनोद में  हिंदू नव वर्ष उत्सव समिति एवं राम कथा आयोजन समिति के तत्वाधान में यहां पर चल रही पांच दिवसीय राम कथा के समापन के पश्चात बुधवार को प्रातः 7:00 बजे रिंगनोद के विभिन्न प्रमुख 21 मंदिरों में सूर्य देव को सामूहिक चढ़ाया गया पश्चात ठीक 7:30 बजे सभी मंदिरों में सामूहिक आरती की गई इसमें लगभग सैकड़ों लोगों ने भाग लिया मां पर लोगों को गुड धनिया नीम पत्ती एवं नीम का जूस भी दिया गया लोगों को तिलक कर नव वर्ष की बधाइयां दी गई 8:00 बजे से श्री आईजी कुंज कॉलोनी मैं महामंगल श्रीमहालक्ष्मी  सामाजिक समरसता महायज्ञ यज्ञाचार्य पंडितगिरिराज व्यास के सानिध्य में संपन्न हुआ ।

 जिसमें पंडित घनश्याम छंगाणी  चेतन व्यास  नमन  पंडित कृष्णकांत जोशी आदि लोगों ने हवन को संपन्न कराने में सहयोग प्रदान किया इस महायज्ञ ग्राम के विभिन्न समाजों के कई महिला पुरुषों में भाग लेकर आहुतियां डाली  इसमें आयोजन मे राजगढ सरदारपुर रतनपुरा गुमानपुरा सहित कई  गावों एवं नगर के कई लोगों ने भाग लिया नववर्ष के अवसर पर ग्राम में विशाल शोभायात्रा कथा स्थल से प्रारंभ हुई जिसमें दो घोड़ों पर धर्म ध्वजा लेकर लोग विराजित हैं शोभायात्रा में भगवा ध्वज के साथ साथ लोगों ने भगवान दुपट्टे धारण कर रखे थे पूरी शोभायात्रा में युवाओं ने जमकर नृत्य किया ।

शोभा यात्रा  बस स्टैंड  योगमाया गेट चौक  जवखेड़ी  पिपली चौक राठौर मंदिर प्रांगण  तिजोरी गली  मेन चौपाटी   राम मंदिर  जैन मंदिर चौक होते हुए योगमाया मंदिर प्रांगण सिर्वी मोहल्ला पहुंची यहां पर समाजजनों द्वारा महाआरती का आयोजन किया गया मां आरती के पश्चात महाप्रसादी वितरण की गई हिंदू नव वर्ष उत्सव समिति एवं श्रीराम कथा आयोजन समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नगर की धर्मप्रेमी जनता का आभार व्यक्त किया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!