Homeअपना शहरडाॅ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को किया खण्डित, पूर्व विधायक ग्रेवाल ने...

डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को किया खण्डित, पूर्व विधायक ग्रेवाल ने दिया धरना, सौपा ज्ञापन…

राजगढ़। नगर मे डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को विगत दिवस अज्ञात असामाजिक तत्वो द्वारा खण्डित कर दिया गया। शासन-प्रशासन को कई बार मौखिक रूप से अवगत करवाने के बावजूद खण्डित प्रतिमा को आज दिनांक तक दुरूस्त नही किया गया है जिसके कारण गुरूवार को पूर्व विधायक प्रताप ग्रेवाल के नैतृत्व मे कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रतिमा स्थल पर धरना प्रदर्शन किया गया एवं मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन तहसीलदार सुनील जायसवाल एवं नगर पंचायत सब ईंजीनीयर को दिया गया।

ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि शासन-प्रशासन द्वारा खण्डित प्रतिमा की आज दिनांक तक अनदेखी से सरदारपुर तहसील के सभी सामाजिक कार्यकर्ताओ एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओ मे रोष व्याप्त है। देश की आजादी मे अपना सर्वत्र न्यौछावर करने वाले महाराव बख्तावरसिंह की प्रतिमा को कई बार खण्डित किया गया, विगत दिवस जौलाना मे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को खण्डित किया गया था ओर अब राजगढ मे डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का खण्डित होना। एक तरफ म.प्र. के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और उनकी भाजपा सरकार जो म.प्र. मे सुशासन का दावा करते है वही दुसरी तरफ देश के महापुरूषो की प्रतिमाओ को सुरक्षित रखने मे भी शासन-प्रशासन विफल रहा है। अपराधियो के प्रकरण दर्ज नही होना एवं उनके उपर कार्रवाई नही होने से उनके हौंसले बुलंद है जिसक परिणामस्वरूप सरदारपुर तहसील मे आए दिन महापुरूषो की प्रतिमाए खण्डित हो रही है।

ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि देश के संविधान निर्माता डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की नवीन प्रतिमा 3 दिवस मे स्थापित की जाए। प्रतिमा खण्डित करने वाले असामाजिक तत्वो कर शीघ्र ही पता लगाकर प्रकरण दर्ज किया जाए एवं उचित कार्रवाई की जाए। अगर 3 दिवस के अन्दर नवीन प्रतिमा स्थापित नही की जाती है तो ब्लाॅक कांग्रेस सरदारपुर द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर गोविन्द पाटीदार, अंसार खान, बलराम यादव, बलराम मकवाना, शंकर मामा, प्रभुदयाल चौहान, निलेश सिंगार, मांगीलाल डामर, प्रवीण गवरी, उपदेश सौलंकी, विपुल गवरी, अंकित यादव, विशाल गवरी, सुनील यादव, दीपक परमार आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!