Homeअपना शहरअभाविप द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा, नहीं पहुंचा मुख्यमंत्री के नाम का...

अभाविप द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा, नहीं पहुंचा मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन लेने कोई अधिकारी, कार्यकर्ताओं ने किया ज्ञापन चस्पा…

धार। अभाविप कार्यकर्ताओं
द्वारा शनिवार को नगर के राजबाड़ा क्षेत्र से एक पैदल तिरंगा यात्रा निकाली
गई। यात्रा में शामिल होने के लिए शहर सहित आसपास के विद्यार्थी पहुंचे
थे, शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए यात्रा लालबाग पहुंची। जहां पर कोई
प्रशासनिक अधिकारी ज्ञापन लेने नहीं पहुंचा। ऐसे में कार्यकर्ता पहले नाराज
हुए तथा 7 दिन का समय देकर अपना ज्ञापन लालबाग के मुख्य गेट पर स्थित
मूर्ति के नीचे चस्पा कर दिया। बताया जा रहा है, कि अभाविप कार्यकर्ताओं को
ज्ञापन देने के लिए कलेक्टोरेट बुलाया गया था, किंतु समापन के स्थान पर ही
अभाविप कार्यकर्ता ज्ञापन देना चाहते थे। 
दरअसल 26
जनवरी को अभाविप के छात्रों द्वारा कुक्षी नगर में देश के प्रधानमंत्री व
राष्ट्रपति के द्वारा दिए गए संदेश को लेकर उत्साह पूर्वक तिरंगा यात्रा
निकाली गई थी। किंतु कुक्षी एसडीएम ऋषभ गुप्ता द्वारा 1 मार्च को
प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए 20 हजार रूपए मूचलके का नोटिस भेजा। 
 इसके
बाद से ही अभाविप कार्यकर्ताओं द्वारा जिलेभर में रैलियां निकालकर ज्ञापन
दिया जा रहा है। शनिवार को इसी कड़ी में जिला मुख्यालय पर अभाविप कार्यकर्ता
नगर के राजवाड़ा एकत्रित हुए। यहां से सभी विद्यार्थी एक साथ रैली के रूप
में तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए
घोड़ा चौपाटी पहुंची, तब तक अधिकारी का वाहन यात्रा के साथ था। जैसे ही
यात्रा लालबाग में प्रवेश करने लगी, अधिकारी मौके से नदारद हो गए। ज्ञापन
लेने के लिए कोई जिम्मेदार अधिकार मौके पर नहीं होने पर अभाविप कार्यकर्ता
नाराज हुए। तथा यहां पर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन मूर्ति पर चस्पा किया
गया। ज्ञापन में एफआईआर दर्ज करने की मांग रखी गई है, साथ ही ज्ञापन के
माध्यम से 6 सवाल भी मुख्यमंत्री से किए गए है। तिरंगा यात्रा में एसएफडी
संयोजक सचिन दवे, जिला संयोजक हरिष झरानी, जिला सह संयोजक अभिषेक मिश्रा,
नगर अध्यक्ष अभिनव चतुर्वेदी, नगर मंत्री कपिल चौधरी, आशीष बौरासी सहित कई
अभाविप कार्यकर्ता मौजूद थे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!