Homeचेतक टाइम्ससंघ प्रमुख भागवत को राष्ट्रपति बनाने हेतु कांग्रेस नेता शरीफ ने लिखी...

संघ प्रमुख भागवत को राष्ट्रपति बनाने हेतु कांग्रेस नेता शरीफ ने लिखी प्रधानमंत्री को चिट्ठी…

नई दिल्ली।  संघ प्रमुख मोहन भागवत को लेकर एक नई खबर सामने आई है। जिसमें कांग्रेस नेता ने उन्हें राष्ट्रपति बनाने की मांग की है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व रेल मंत्री और सीके जाफर शरीफ ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत को राष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाने की मांग की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखी चिट्ठी में जाफर शरीफ ने संघ के राष्ट्रवाद की जबरदस्त तरीके से तारीफ की और लिखा है कि आरएसएस ने हर मुश्किल वक्त में देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई है। शरीफ का कहना है कि राष्‍ट्रपति पद के लिए भागवत के नाम पर विचार करने में कुछ गलत नहीं है। उनका कहना है कि इसमें किसी को कुछ गलत नहीं लगना चाहिए। शरीफ का यह बयान उस वक्‍त आया है जब कांग्रेस की हालत काफी पतली हो चली है और उसके वरिष्‍ठ नेता और यूपीए सरकार में विदेश मंत्री रहे एसएम कृष्‍णा भाजपा का दामन थाम चुके हैं। शरीफ 1991 से लेकर 1995 तक नरसिंहराव सरकार में रेल मंत्री रहे थे।
गौरतलब है कि मोहन भागवत के नाम चर्चा मीडिया में उस वक्‍त आई थी जब शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कहा था कि राष्‍ट्रपति पद के लिए भागवत सबसे काबिल व्‍यक्ति हैं। हालांकि मीडिया में आरएसएस प्रमुख इस पद के लिए अपना नाम सामने आने का खुद समर्थन नहीं करते हैं। उन्‍होंने नागपुर में यह साफ कर दिया है कि वह राष्‍ट्रपति नहीं बनने वाले हैं। उन्‍होंने कहा कि न तो ऐसा कोई प्रस्‍ताव है और न ही वह इसको स्‍वीकार करने वाले हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!