Homeचेतक टाइम्ससीएम योगी को मिली झेड प्लस के साथ एनएसजी सुरक्षा, 28 कमांडो...

सीएम योगी को मिली झेड प्लस के साथ एनएसजी सुरक्षा, 28 कमांडो रहेंगे योगी की सुरक्षा में तैनात…

लखनऊ । उत्तरप्रदेश के नये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक ना हो इस हेतु उनकी सुरक्षा व्यवस्था में बदलाव किया गया है। जिस तरह सीएम योगी एक के बाद एक फैसले लेते जा रहे हे उसके बाद उनकी सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंध होनी चाहिए।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा व्यवस्था में बदलाव हो गया है। पहले उनकी सुरक्षा वाय श्रेणी की थी मगर अब इसे झेड प्लस कर दिया गया है। उन्हें केंद्रीय गृहमंत्रालय द्वारा एनएसजी सुरक्षा भी दी जाएगी। ऐसे में एनएसजी के 28 कमांडो सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में तैनात होंगे कमांडोज़ के पास अत्याधुनिक हथियार भी होंगे। गौरतलब है कि अभी तक उन्हें केंद्र की ओर से सीआईएसएफ की सिक्योरिटी मिली थी।
दरअसल उत्तरप्रदेश जैसे संवेदनशील राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एनएसजी कवर दिए जाने के पीछे आतंकियों और अन्य तत्वों से सुरक्षा उपलब्ध करवाना है। उत्तरप्रदेश एक संवेदनशील राज्य है यहां पर जहां सांप्रदायिकता को लेकर संवेदनशीलता रहती है वहीं आतंकवाद के लिहास से भी इस राज्य में सुरक्षा बरती जाना आवश्यक है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!