Homeअपना शहरश्री राघवेन्द्र सरकार उत्सव समिति ने निकाली भव्य रूप से श्री राम...

श्री राघवेन्द्र सरकार उत्सव समिति ने निकाली भव्य रूप से श्री राम यात्रा…

राजगढ़। नगर में कल बुधवार को श्री राघवेन्द्र सरकार उत्सव समिति द्वारा भगवान श्री राम के प्राकट्योत्सव श्री राम नवमी के अवसर पर भव्य रूप से श्री राम शोभा यात्रा निकाली गई। नगर में भव्य रूप से निकली शोभायात्रा में युवाओं का उत्साव चरम पर था। कल शाम 6 बजे नगर के पांच धाम एक मुकाम श्री मातजी मंदिर से श्री राम शोभा यात्रा प्रारंभ हुई जो नगर के प्रमुख मार्गो से होकर श्री राम मंदिर (लोहार मंदिर) पर समाप्त हुई जहां राम लला की आरती की गई। यात्रा के आरंभ में सुसज्जीत 11 फिट की भगवान  श्रीराम की प्रतिमा का ज्योतिषाचार्य श्री पुरूषोत्तमजी भारद्वाज द्वारा पुजन किया गया। श्री राघवेन्द्र सरकार द्वारा निकाली भव्य श्री राम शोभा यात्रा का नगर में कई जगह स्वागत किया गया।

श्री राघवेन्द्र सरकार द्वारा निकाली गई श्री राम शोभा यात्रा को लेकर नगर के प्रमुख चौराहों को आकर्षक साज सज्जा के साथ सजाया गया था। नगर में यात्रा जहां – जहां से गुजरी वहां नगर की धार्मीक एवं सामाजीक संस्थाओं द्वारा पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। यात्रा में नगर के युवा हाथों में भगवा ध्वज व जय श्री राम के जय घोष के साथ निकले। युवाओं का यह उत्साह देखते ही बन रहा था। शोभा यात्रा में माता जी मंदिर के ज्योतिषाचार्य श्री पुरूषोत्तमजी भारद्वाज आगे रथ में विराजीत थे जिन्होने नगरवासीयों का अभिवादन स्विकार किया।

किया सम्मानित:- राम नवमी के अवसर पर नगर में श्री राघवेन्द्र सरकार द्वारा निकाली गई श्री राम शोभायात्रा में नगर की समस्त धार्मीक एवं सामाजीक संस्थाओं का सहयोग रहा। यात्रा समापन के दौरा श्री राम मंदिर पर राघवेन्द्र सरकार उत्सव समिति द्वारा समस्त नगर की समस्त धार्मीक एवं समाजीक संस्थाओं को सम्मानित किया गया। नगर की श्री गणपति अम्बिका युवा मंच, श्री चार भूजा युवा मंच, राजपूत समाज सहीत समस्त धार्मीक एवं सामाजिक संस्थाओं को राघवेन्द्र सरकार उत्सव समिति द्वारा अभिनंदन पत्र भेट कर सम्मानित किया गया। वहीं चेतक टाईस्म डाॅट काॅम के 2 लाख विजिट्स होने एवं नगर की खबरों को प्रमाणिकता के साथ सबसे पहले लोगो के बिच पहुंचाने हेतु श्री राघवेन्द्र सरकार उत्सव समिति द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान चेतक टाईम्स डाॅट काॅम के संपादक हुकमसिंह राजपुत को अभिनंदन पत्र भेट कर चेतक टाईम्स को सम्मानित किया।

मुस्तैद रहा प्रशासन:- श्री राम शोभा यात्रा में सुरक्षा की दृष्टी से प्रशासन भी पुरी तरह मुस्तैद रहा। जहां से शौभा यात्रा गुजरी वहां हर चौराहों पर पुलिस जवान तैनात रहें। वही यात्रा में तहसीलदार सुनिल जायसवाल, सरदारपुर एसडीओपी गौरिशंक चड़ार, सरदारपुर थाना टीआई कैलाश बारिया, राजगढ़ थाना प्रभारी शिवराम जाट सहीत बड़ी संख्या में पुलिस बल सुरक्षा की दृष्टी से शोभा यात्रा में तैनात रहा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!