Homeचेतक टाइम्सब्लाॅक कांग्रेस कमेटी ने बिजली दरो मे वृध्दि के विरोध मे किया...

ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी ने बिजली दरो मे वृध्दि के विरोध मे किया धरना प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन..

राजगढ़। मध्यप्रदेश  कांग्रेस कमेटी के निर्देश  पर ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी सरदारपुर द्वारा बिजली बिलो मे वृध्दि के विरोध मे शनिवार को म.प्र. विद्युत मण्डल राजगढ के सामने धरना प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा बिजली दरो मे वृध्दि का एक और जनविरोधी निर्णय लिया गया है जिसमे मध्यप्रदेश विद्युत नियामक आयोग द्वारा बिजली दरो मे भारी वृध्दि कर आमजनो/किसानो का जीना दुभर कर दिया है। बिजली वितरण कम्पनियो एवं विद्युत नियामक आयोग द्वारा प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओ के साथ दरे बढाकर करोडो रूपयो की खुली लुट की जा रही है। बिजली दरे बढाने के साथ-साथ भारी भरकम बिजली के बिल आम उपभोक्ताओ एवं किसानो को सौंपे जा रहे है जिससे आमजन एवं किसान काफी परेशान है।
नये वित्त वर्ष के शुरू होते ही 9.48 प्रतिशत बिजली दरो मे वृध्दि इसके पूर्व मे दो सालो मे 9.05 प्रतिशत, 10 प्रतिशत इजाफा किया गया था। किसानो को सबसे ज्यादा 13.32 प्रतिशत, उद्योगो को 5 प्रतिशत और घरेलु बिजली 7.08 प्रतिशत महंगी प्रदान की जा रही है। बीपीएल परिवारो एवं अस्थाई कनेक्षन लेने पर महंगी बिजली प्रदान की जा रही है। बिजली की दरे 40 पैसे प्रति युनिट तक बढाई गई।
ज्ञापन मे मांग की गई है कि तत्काल बिजली दरो मे की गई वृध्दि का वापस लिया जाए जिससे किसानो एवं आमजनो को राहत प्रदान हो सके। अगर हमारी मांगे पूरी नही की जाती है तो उग्र विरोध प्रदर्शन के लिये विवश होना पड सकता है। इस दौरान ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष रघुनंदन शर्मा, दसई ब्लाॅक अध्यक्ष शंकरलाल मारू, केकडिया डामोर, पुरालाल चौधरी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष भंवरसिंह बारोड, मुकेश तुफान, पारसिंह गणावा, शंकर मामा, प्रभुलाल जाट, राधेश्याम जाट, महेश भाबर, देवीलाल भिडोदिया, मांगीलाल डामर, भारत सिंगार, बलराम मकवाना आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!