Homeचेतक टाइम्सहातोद में श्री राम कथा का आयोजन...

हातोद में श्री राम कथा का आयोजन…

हातोद। हातोद में श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा के पांचवे दिन पूजनीय बापूजी ने कथा में अहिल्या उद्धार की कथा सुनाई जिसमें बापूजी ने अहिल्या के जीवन पर आधारित प्रवचन करते हुए बापूजी ने कहा है कि अहिल्या ब्रह्मा जी  की पुत्री थी जिस समय ब्रह्मा जी संसार में सबसे सुंदर नारी का निर्माण करना चाहते थे तब ब्रह्मा जी ने अपने मन में एक नारी की रचना की जो संसार में बहुत ही सुंदर थी फिर ब्रह्मा जी ने मन में विचार किया कि इतनी सुंदर नारी रचना का मैं क्या करूं तब ब्रह्मा जी ने बहुत विचार करने के बाद उस समय तपस्या में लगे हुए  ऋषि गौतम को सोप दिया फिर गौतम ऋषि ने ब्रह्मा जी का थापन समझकर उसका पालन पोषण किया जब अहिल्या विवाह के योग हुई तब फिर से ब्रह्मा जी वहां पर आए और गौतम ऋषि को जितेंद्रीय समझकर अहिल्या का विवाह ऋषि गौतम के साथ कर दिया कुछ समय बाद जब  अहिल्या की सुंदरता की चर्चा  सब जगह होने लगी तब देवराज इंद्र के मन में अहिल्या के के प्रति को भाव उत्पन्न हुआ और फिर रात्रि के समय में चंद्रमा और मुर्गा की मदद से अर्ध रात्रि मैं ही गौतम ऋषि की अनुपस्थिति में इंद्र गौतम ऋषि का रूप लेकर  आता है और अहिल्या के साथ में समय बिताता है जब यह बात गौतम ऋषि को पता चला तो उन्होंने दोनों को  श्राप दिया  इंद्र को श्राप दिया कि तुम देवराज होकर भी ऋषि की पत्नी के साथ  कुभाव किया इसलिए तुम्हारे संपूर्ण शरीर में छिद्र हो जाएंगे और अहिल्या को श्राप दिया कि तुम ऋषि की पत्नी होकर भी तुमने पाप किया इसलिए तुम पत्थर बन जाओगी जब भगवान राम महर्षि विश्व मित्र के साथ में जनकपुरी नगरी में जा कर रहे थे तब भगवान ने अपने चरणों का स्पर्श कराया और भगवान राम ने अहिल्या का उद्धार किया
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!