Homeचेतक टाइम्सगोमुख धाम पर पंच कुण्डीय मारुती महायज्ञ का आयोजन, धार्मिक अनुष्ठान करने...

गोमुख धाम पर पंच कुण्डीय मारुती महायज्ञ का आयोजन, धार्मिक अनुष्ठान करने का सौभाग्य हमे कई जन्मों के पूण्य के बाद प्राप्त होता है – ज्योतिषाचार्य भारद्वाज

रिंगनोद। प्रसिद्ध अति प्राचीन गोमुख धाम पर पांच दिवसीय पंचकुंडि श्री राम मारुती महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।
यज्ञ हवन पूजा पाठ एवं धार्मिक अनुष्ठान करने का सौभाग्य हमें कई जन्मों के पूण्य के बाद प्राप्त होते हैं यज्ञ हवन कर हम अपना तो सुधारते ही हैं साथ ही क्षेत्र और प्रकृति के  वातावरण को भी सुधारने में अपना योगदान देते हैं उक्त विचार अति प्राचीन वनांचल में स्थित चमत्कारिक गोमुख धाम हनुमान मंदिर पर चल रही पांचदिवसीय  पंचकुंडी श्री राम मारुती महायज्ञ  के दोरान ज्योतिषार्चाय श्री पुरुषोत्तमजी भारद्वाज ने उपस्थित लोगों से कहते हुये कहा की यज्ञ हवन से कई प्रकार के उपद्रव शांत होते हैं क्षेत्र में जल व्रष्टी अच्छी होती है अन्न का उत्पादन अच्छा होता हैं क्षेत्र के लोग निरोगी होते हैं आपस में प्रेम और भाईचारा बढ़ता है और सभी प्रकार के धर्म जागृति के लिए  संसार में कई प्रकार के धार्मिक आयोजन होते रहते हैं। यहां पर अति प्राचीन चमत्कारिक गोमुख धाम हनुमान मंदिर ठेठ वनांचल में स्थित है अंचल के कई लोगों का श्रद्धा का केंद्र है जहां कई वर्षों से हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर  विविध धार्मिक आयोजन होते रहते हैं इस वर्ष भी श्री राम मारुती महायज्ञ पंच कुंडी का आयोजन हो रहा है यहां पर प्रतिदिन आसपास के ग्राम करमदिया, मवडी, उंडेल, नयापुरा, पोसियां भीलखेड़ी, मालपुरिया, रिगनोद क्षेत्र के निवासी  भाग ले रहे। प्रतिदिन रात्रि में सुंदरकांड के साथ वनवासी युवक-युवतियां द्वारा गरबा नत्य किया जा रहा हैं। वहीं हनुमान जन्मोत्सव पर विशाल भण्डारे का आयोजन किया जायेगा ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!