Homeचेतक टाइम्सअमझेरा- सर्व ब्राहमण समाज के मांगलिक भवन का भूमिपूजन,13 कमरे और 1...

अमझेरा- सर्व ब्राहमण समाज के मांगलिक भवन का भूमिपूजन,13 कमरे और 1 हाॅल बनाने की समाजजनों की घोषणा…

अभिजीत पंडित,अमझेरा।  रविवार को सर्व ब्राहमण समाज के द्वारा नवीन मांगलिक भवन भूमिपूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे गुजरात राजपिपला के संत घनश्यामदासजी बापू ने संबोधित करते हुए बताया कि कलियुग में संगठन में ही शक्ति है तथा समाज के सभी लोग मिलकर काम करेगें तो निष्चित ही हर कार्य में सफलता मिलेगी। इसके साथ ही इन्दौर विधायक रमेंश मेंदोला ने भी संबोधित करते हुए बताया कि समाज के प्रहलाद शर्मा के द्वारा मांगलिक भवन के लिए भुमि दान देकर सर्वश्रेष्ठ कार्य किया है इसके साथ ही ब्राहमण समाज के सभी लोग मिलकर इस मांगलिक भवन को बनाने में कोई कसर नहीं छोडे़गे इसके लिए सही कार्ययोजना को बनाना होगी। उन्हौने मांगलिक भवन के लिए पाॅच लाख रू. संयुक्त रूप से देने की घोषणा भी की तथा आगे भी हर संभव मदद क लिए आश्वाशन दिया ।

 मुकेश पंडित और विजयकुमार शर्मा के द्वारा प्रषस्ती पत्र का वाचन किया गया तथा समाज के वरिष्ठजनों के द्वारा अतिथियों को प्रशस्ती पत्र भेंट कर शाल,श्रीफल देकर सम्मान किया गया वहीं भूमिदानदाता प्रहलाद शर्मा,पंकज शर्मा का भी सम्मान किया गया। मंच पर धार के वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी, कपील तिवारी,सुमित मिश्रा,विश्वास पांडे,एन.एम शर्मा,अरूण पंडित,विद्या तिवारी आदी अन्य उपस्थित थे। इस मौके पर समाजजनों में द्वारा 13 कमरे और 1 हाॅल बनाने के साथ पानी की स्थायी पाईपलाईन लगाने की भी घोषणा की गई जिसमें केशवानंद शर्मा,मांगीलाल पंडित,मन्नालाल शर्मा,प्रेनारायण दीक्षित परिवार,रमेशचंद्र,रामचंद्र शर्मा,जमींदार दीक्षित परिवार,अरूण पंडित,मुकेश पंडित,प्रहलाद पारिक,नंदकिशोर तिवारी,विमल पंडित,गिरधर शर्मा,विकास सांवले,विजय पंडित व गोंविद शर्मा के नाम सम्मिलीत है। मौके पर पही मधुकरदेश पांडे के द्वारा 11111 की  नगद राशि  दान दी गई। स्वागत भाषण में निलांबर शर्मा के द्वारा मांगलिक भवन व समाज की अन्य गतिवीधीयों की जानकारी दी। कार्यक्रम के पुर्व बस स्टेण्ड स्थित बख्तावर चांैक से भव्य शोभायात्रा ढोल-ढमाके एवं डीजे के साथ निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में समाज की महिला-पुरूषों के साथ युवा एवं बच्चो ने भाग लिया। रास्ते भर जय परषुराम के नारे लगाये गये। शौभायात्रा में समाजजन एक ड्रेस कोड में थे। कार्यक्रम का संचालन अमित तिवारी,अभिजित पंडित के द्वारा एवं आभार मुकेश पंडित के द्वारा व्यक्त किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!