Homeचेतक टाइम्सकल गोमुख धाम पर भव्य रूप से मनेगा हनुमान जन्मोत्सव, मानव जन्म...

कल गोमुख धाम पर भव्य रूप से मनेगा हनुमान जन्मोत्सव, मानव जन्म को सफल करने के लिये नित्य धार्मीक कर्म अवश्य करे – ज्योतिषाचार्य भारद्वाज

रिंगनोद।  भारतीय संस्कृति पुनर्जन्म एवं कर्म सिद्धांत पर आधारित है। मानव जन्म लेकर अपने कर्तव्य के पालन और स्व धर्माचरण के प्रति प्रत्येक व्यक्ती को अत्यन्त सावधान होना चाहिए। चौबीस घंटे के समय में यदी हम एक घंटे का समय भी भगवदाराधना और परोपकारादी शुभ कार्या में अर्पित करे तो अवश्य ही हमे पूण्य प्राप्त होगा। प्रत्येक मनुष्य पर तिन प्रकार के ऋण होते है – देव ऋण, पितृ ऋण और ऋषी ऋण। नित्य धर्मादी कर्म करने पर हम इन तिनो ऋण से से मुक्त हो जाते है। अतः मानव जन्म को सफल करने के लिये हमे नित्य धार्मीक कर्म अवश्य करना चाहिये ताकि हम तिनो ऋणो से मुक्त होकर अपने मानव जिवन को धन्य कर सके। उक्त उद्गार वनवासी हनुमान गोमुख धाम पर चल रहे श्री राम मारूती महायज्ञ के दौरान ज्योतिषाचार्य पुरूषोत्तमजी भारद्वाज ने दिया।

अति प्राचिन वनवासी हनुमान गोमुख धाम पर भव्य रूप कल भव्य रूप से हनुमान जन्मोत्सव मनाया जायेगा। गोमुख धाम पर चल रहे पंचकुंडीय श्री राम मारूती महायज्ञ की पुर्णाहुती के साथ ही भण्डारे का आयोजन होगा। श्री राम मारूती महायज्ञ के यज्ञाचार्य श्री पुरूषोत्तमजी भारद्वाज ने बताया की वनवासी हनुमान गोमुख धाम अति प्राचिन धाम है जहां गोमुख से निरंतर पानी की धारा बहती है। यहां लगभग 28 वर्ष से हनुमान जन्मोत्सव भव्य रूप से मनाया जाता है। जहां आसपास के सैकड़ो ग्रामो के वनवासी आयोजन में शामील होते है। पंचकुंडीय श्री राम मारूती महायज्ञ में 5 जोड़े बैठे है जो प्रतिनिद हवन में आहुती प्रदान कर रहे है। वहीं कल मंगलवार को श्री राम मारूती महायज्ञ की पुर्णाहुती के साथ भण्डारे का आयोजन किया जायेगा। प्रातः हनुमानजी को चोला चड़ाया जायेगा एवं पुर्णाहुती के साथ महाआरती होगी जिसके बाद 11 बजे से भण्डारे का आयोजन होगा। जिसमें क्षेत्र के सैकड़ो वनवासी शामील होंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!