Homeअपना शहरसरपंच- सचिव संगठन ने सौपा ज्ञापन, मांगो का नही हुआ शीघ्र निराकरण...

सरपंच- सचिव संगठन ने सौपा ज्ञापन, मांगो का नही हुआ शीघ्र निराकरण तो ग्राम उदय से भारत उदय अभियान का किया जायेगा बहिष्कार, होगें क्रमबद्ध आंदोलन…

सरदारपुर। मध्यप्रदेश पंचायत सरपंच – सचिव संगठन जनपद पंचायत सरदारपुर द्वारा अपनी मांगो के निराकरण के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री मंत्री एवं पंचायत मंत्री के नाम सरदारपुर एसडीएम अभयसिंह ओहरिया को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में बताया गया की पंचायत सचिव व सरपंचों महत्वपुर्ण मांगो को लेकर संगठन लगातार आंदोलनरत है। मुख्यमंत्री महोदय द्वारा दो बार बड़े आंदोलन आश्वासन देकर स्थगित करवाये गये लेकिन आज दिनांक तक मुख्यमंत्री की घोषणाओं का पालन नही हुआ। संरपंचो की 13 सुत्रीय एवं सचिवों की 7 सुत्रीय मांगो का जल्द से निराकरण करें। अगर शीघ्र ही मांगों का निराकरण नही किया गया तो क्रमबद्ध आंदोलन किया जायेगा। जिसमें सामुहिक अवकाश पर जाना, 14 अप्रेल को ग्राम उदय से भारत उदय अभियान का बहिष्कार किया जावेगा। 17 से 22 अप्रेल पर प्रत्येक जिला मुख्यालय पर क्रमबद्ध एक दिवसीय धरना प्रदर्शन – ज्ञापन, 25 अप्रेल भोपाल भरो आंदोलन, 1 मई को दिल्ली में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन ज्ञापन होंगे। जिसकी जवाबदारी शासन व प्रशासन की होगी। ज्ञापन का वाचन कानालाल निनामा रिंगनोद ने किया। इस दौरान सचीव संगठन तहसील अध्यक्ष अजयपालसिंह राठौर, विजय बोड़ीया, मगन पाटीदार, बहादुर खराड़ी आदी सरपंच एवं सचिव मौजुद रहें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!