Homeचेतक टाइम्सहनुमान जन्मोत्सव पर लगा मेला...

हनुमान जन्मोत्सव पर लगा मेला…

नरेन्द्र पँवार,दसई मंगलवार को हनुमान जयंती दसई सहित आसपास क्षेत्र मे धूमधाम के साथ मनाई गई । प्रातः से हनुमान मन्दिर मे दर्शन के लिये तांता लगा रहा । इस बार मंगलवार को हनुमान जयंती आने से पर्व का महत्व और अधिक बढ गया । पर्व को लेकर भक्तो मे काफी उत्सह देखने को मिला । दसाई की धन्यधरा पर साढे बारह हनुमानजी विराजित है। सभी जगह सुबह से ही भीड रही ।हरदेवलाला चौक से प्रातःभव्य चलसमारोह निकाला गया । जिसका समापन गंगाजलिया हनुमान मन्दिर मे किया गया । जहॉ महाआरती के साथ महाप्रसादी का आयोजन किया गया । गगांजलिया सुन्दर काण्ड समिति द्वारा विशाल भण्डारे का आयोजन किया जिसमे हजारो लोगो ने प्रसादी ग्रहण की । दोपहर मे संगीतमय सुन्दर काण्ड का आयोजन के साथ हनुमानजी का विषेष श्रंगार किया गया । गंगाजलिया हनुमान मन्दिर दसाई सहित आसपास क्षेत्र मे काफी प्रसिद्व है। यहॉ कि प्रतिमा अपने आप मे चमत्कारी ही । हनुमान जयंती के पावन अवसर पर दूर-दूर से भक्तजन दर्षन करने के अलावा मन्नत के लिये आते है। ।इसलिये सुबह से देर रात तक भक्तो की भीड रहती है। मेले का हनुमान जयंती के अवसर पर ग्राम पंचायत द्वारा 7 दिवसीय मेले का आयोजन किया गया । मेले मे कई मनोंरजन के साधन आये जिसका लुप्त बच्चो से लगाकर बडे ले रहे है। 


RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!