Homeचेतक टाइम्सदसई - हनुमान जनमोत्स्व पर हुआ भजन संध्या का आयोजन, अलसुबह तक...

दसई – हनुमान जनमोत्स्व पर हुआ भजन संध्या का आयोजन, अलसुबह तक चली भजन संध्या…

नरेन्द्र पँवार,दसई हनुमान जयंती के पावन अवसर पर दसाई मे सुबह से ही धार्मिक कार्यकमो का सिलसिल चलता रहा है। हर कोई धर्म की गंगा मे डुबा रहा । दसाई सहित आसपास क्षेत्र का प्रसिद्व गंगाजलिया हनुमान मे भण्डारे के साथ ही भजन संध्या का आनंद लोगो ने देर रात तक लिये ।  मंगलवार की रात 9 बजे सुन्दरकाण्ड समिति द्वारा आयोजित भजन संध्या मे दसाई सहित आसपास क्षेत्र के हजारो लोगो ने पूरा-पूरा लुफ्त उठाया । भजनसंध्या की षुरूआत गणपति बप्पा मोरिया से की। गुजरात की प्रसिद्व गायिका जोडी प्रिया व प्रिती ने एक से बढकर एक भजन प्रस्तुत करके उपस्थित लोगो का मनमोह लिया ।

कार्यक्रम का षुभारम्भ महेष पाटीदार,जीवन पाटीदार एवं कृष्णा पाटीदार ने हनुमानजी के चित्र पर पूजा अर्चन के साथ किया। प्रिती खतरी की चलो रे दसाई बालाजी धाम प्रस्तुति ने लोगो को तालिंया बजाने से नही रोक सके। वही गायक प्रदीप ठाकुर ने ‘राम भजले रे भाया’ भजन पर लोग झुमने लगे और तालिया बजाने लगे । दिव्या खतरी के भजन श्रीराम जानकी मेरे सीने मे श्रीराम भजन की प्रस्तुति ने हर किसी का मनमोह लिया और पूरा पाण्डाल तालियां बजाने लगा । भजन संध्या मे गुजराती और राजस्थानी भाषा के सुन्दर गीतो ने लोगो को देर रात तक रोके रखा और रात केसे बीत गई यह पता ही नही चला । हर कोई कार्यक्रम की तारिफ करता नजर आया । कार्यक्रम का संचालन देवेन्द्र पाटीदार ने किया वहीं अंत मे आभार सुरेष पाटीदार ने माना।


RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!