Homeअपना शहरदसई - सुबह चार बजे हाथ पर कुछ काटने का हुआ आभास,...

दसई – सुबह चार बजे हाथ पर कुछ काटने का हुआ आभास, फिर जो हुआ वो सुनकर आप भी हो जाओंगे हैरान…

 नरेन्द्र पँवार, दसई।  मौत किसकी, कब ओर कहां पर आजाये कोई नहीं कह सकता है। कुछ लोग मौत से बचने के लिये घरों से बाहर नहीं निकलते है। लेकिन मौत घर मे भी कब आजाये कोई नहीं कह सकता है। ऐसा ही एक वाकिया गुरूवार को दसाई मे देखने को मिला। यहां नया बाजार स्थित जनरल स्टोर्स व्यवसायी मोहनलाल चौहान की पुत्री महिमा उर्फ बिटटू चौहान 19 वर्ष अपने घर पर रात मे सोई थी। प्रातः चार बजे उसके हाथ पर कुछ काटने का आभास हुआ।नींद खुलने पर इधर-उधर देखा जब कुछ भी नहीं दिखा तो वह पुनः सोगई। थोडी देर बाद फिर कुछ काटा ऐसे मे उसने उठकर देखा तो पास ही सोई हुई उनकी माताजी के पांव मे दो-तीन फिट का ऐक सांप लिपटा दिखा।षोर सुनकर आसपास के नागरिक उठकर आये उन लोगों ने जैसे तैसे इस सांप को पकड कर दूर जगंल मे छोड दिया। महिमा को तुरन्त स्थानीय षासकीय अस्पताल ले जाया गया जंहा पर प्राथमिक उपचार के बाद तुरन्त धार के लिये रैफर किया गया। लेकिन तब तक बिटटू ने रास्ते मे ही दम तोड दिया था। बिटटू के निधन का जैसे ही समाचार मिला नया बाजार मे ष्षोक की लहर दौड गई। लोगो ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिये। अंतिम संस्कार स्थानीय गंगाजलिया मुक्ति धाम पर किया  गया। जहां पर समाज के अलावा, कांग्रेस,भाजपा नेताओं सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने उपस्थित होकर श्रध्दाजंलि दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!