Homeचेतक टाइम्सलोकायुक्त पुलिस ने सब इंसपेक्टर को दबोचा, आठ हजार की रिश्वत लेेते...

लोकायुक्त पुलिस ने सब इंसपेक्टर को दबोचा, आठ हजार की रिश्वत लेेते हुए पकड़े गये सीआर पटेल…

 गोपाल राठौड़,पेटलावद। रायपुरिया थाने पर पदस्थ सब इंसपेक्टर सीआर पटेल गुरूवार को लोकायुक्त द्वारा आठ हजार रू की रिश्वत लेते पकड़े गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार समीपस्थ ग्राम बरवेट निवासी बल्लू पिता हेमराज दायमा द्वारा लोकायुक्त इंदौर को शिकायत की गयी थी। लोकायुक्त पुलिस इंदौर टीम के निरीक्षक राजकुमार सर्राफ ने बताया कि फरियादी के पोते के खिलाफ रायपुरिया थाने पर आईसक्रीम चोरी करने की शिकायत दर्ज की गयी थी जिसमें पांच लड़कों के नाम हटाने की एवज में प्रति लड़के से दो हजार रू लेना तय हुआ था। इस प्रकार कुल दस हजार रूपयों की मांग पटेल द्वारा की गयी थी।
फरियादी बल्लू द्वारा सब इंसपेक्टर दो हजार रू पहले ही ले चुका था और बाकी बचे आठ हजार रू लेकर बल्लू गुरूवार को रायपुरिया थाने पहूँचा था जहां रूपये देते ही लोकायुक्त द्वारा सब इंसपेक्टर पटेल को रंगेहाथों गिरफतार कर लिया। लोकायुक्त पुलिस द्वारा सब इसंपैक्टर पर धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और धारा 13,2 भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा भी बढ़ाई गयी थी।

अन्य लोग भी थाने के बाहर खड़े थे रिश्वत देने-  इस दौरान ग्राम धान्यारूंडी निवासी शांतिलाल अंबू,दिनेश अंबू, नानुराम हरजी एवं अनिल शांतिलाल लड़की भागने के मामले में सब इंसपेक्टर सीआर पटेल को जमानत के लिए दस हजार एवं पावती लेकर थाने के बाहर ही खड़े थे लेकिन बरवेट के फरियादी द्वारा रिश्वत लेेने के मामले में लोकायुक्त पुलिस द्वारा कार्यवाही हो गयी।
लोकायुक्त टीम की कार्यवाही के दौरान निरीक्षक राजकुमार सर्राफ, निरीक्षक विजय चैधरी, सहायक उप निरीक्षक विमल जैन, प्रधान आरक्षक विजय मिश्रा एवं आरक्षक राजप्रताप सिसौदिया का सराहनीय योगदान रहा।
पुलिस पर अधिकारियों का नियंत्रण नहीं,खुलेआम लेते है पैसे-  ग्रामवासियों का कहना है, कि रायपुरिया थाने पर पुलिसकर्मी और अधिकारीगण खुलेआम पैसे लेते हुए दिख जाते है। वाहन चालक हो या फिर दुपहिया वाहनों के चालान बनाने के नाम पर या फिर अवैध शराब परिवहन का मामला हो या हर जगह पुलिसकर्मी अपनी सेटिंग करते दिख जायेेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!